PM Uttarakhand Visit: पिथौरागढ़ को अरबों रुपये की सौगात देंगे पीएम, बड़ी योजनाओं का करेंगे शुभारंभ-शिलान्यास
पीएम मोदी पिथौरागढ़ में उत्तराखंड के लिए अरबों की विकास योजनाओं की आधारशिला रखेंगे साथ ही कई योजनाओं का शुभारंभ भी करेंगे। इनमें एनएच 309 में बागेश्वर से कनालीछीना तक डबल लेन सड़क और चंपावत में 50 बेड का अस्पताल की आधारशिला रखेंगे। इसी के साथ कई बड़ी परियोजनाओं का भी शुभारंभ करेंगे। नई योजनाओं में अस्पताल पुल सड़कखेल सुविधायें शामिल हैं।

संवाद सहयोगी,पिथौरागढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरूवार को पिथौरागढ़ में उत्तराखंड के लिए अरबों की विकास योजनाओं की आधारशिला रखेंगे साथ ही कई योजनाओं का शुभारंभ भी करेंगे। नई योजनाओं में अस्पताल, पुल, सड़क,खेल सुविधायें शामिल हैं।
इन योजनाओं की रखेंगे आधारशिला
- एनएच 309 में बागेश्वर से कनालीछीना तक डबल लेन सड़क
- पिथौरागढ़- घाट- टनकपुर रोड में भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का ट्रीटमेंट कार्य
- प्रदेश के 74 गांवों को जोड़ने के लिए 22 मोटर पुल और 10 पैदल पुल
- एसडीआरएफ के लिये आपदा प्रबंधन उपकरण और अग्निशमन सेवाओं का विस्तार
- देहरादून में स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर का उच्चीकरण
- नैनीताल बलियानाला में भूस्खलन रोकने को ट्रीटमेंट कार्य
- प्रदेश के बीस माडल डिग्री कालेज में 15 हास्टल और कंप्यूटर लैब का निर्माण
- अल्मोड़ा जनपद के सोमेश्वर में 100 बेड का चिकित्सालय
- चंपावत में 50 बेड का अस्पताल
- हल्द्वानी स्टेडियम में हाकी ग्राउंड
रूद्रपुर में विलोड्रोम स्टेडियम इन कार्यों का होगा शुभारंभ
- 76 रोड, 25 पुल और 15 ब्लाक आफीसर बिल्डिंग
- कौसानी- बागेश्वर, धारी- डौब- गिरीछीना और नगला- किच्छा मोटर मार्ग का चौड़ीकरण
- अल्मोड़ा- पनार, टनकपुर-घाट- पिथौरागढ़ मोटर मार्ग चौड़ीकरण
- जल जीवन मिशन की 457 और तीन कस्बों की पेयजल योजनायें
- प्रदेश के 39 ब्रिज और देहरादून में यूएसडीएमए भवन
- पिथौरागढ़ थरकोट झील का शुभारंभ
- पिथौरागढ़- चंपावत 123 केवी ट्रांसमिशन लाइन
- प्रदेश में 21398 पालीहाउस निर्माण योजना
- उत्तराखंड में सेब उत्पादन योजना का शुभारंभ
यह भी पढ़ें- PM Modi ने मन की बात में बेडू उत्पादों का किया था जिक्र, अब धरातल पर परखेंगे प्रधानमंत्री
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।