Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Modi Visit: पिथौरागढ़ में लोगों को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, पढ़ें कितने बजे मंच पर पहुंचेंगे प्रधानमंत्री

    By Jagran NewsEdited By: Jeet Kumar
    Updated: Thu, 12 Oct 2023 06:30 AM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर दो बजकर 45 मिनट पर मंच पर पहुंचेंगे। मंच पर पांच मिनट का स्वागत समारोह होगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वागत भाषण देंगे। बाद में प्रधानमंत्री 12 योजनाओं का शिलान्यास और सात योजनाओं का लोकार्पण करेंगे। दो योजनाओं का विमोचन करेंगे।प्रधानमंत्री 40 मिनट जनसभा को संबोधित करेंगे। मंच पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर्यटन मंत्री सतपाल और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी मौजूद रहेंगे।

    Hero Image
    प्रधानमंत्री 12 योजनाओं का शिलान्यास और सात योजनाओं का लोकार्पण करेंगे

    जागरण संवाददाता, पिथौरागढ़। गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपराह्न दो बजकर 45 मिनट पर मंच पर पहुंचेंगे। मंच पर पांच मिनट का स्वागत समारोह होगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वागत भाषण देंगे। बाद में प्रधानमंत्री 12 योजनाओं का शिलान्यास और सात योजनाओं का लोकार्पण करेंगे। दो योजनाओं का विमोचन करेंगे। जिसमें 21398 पालीहाउस निर्माण और उच्च घनत्व सघन सेब की बागवानी का बटन दबा कर विमोचन करेंगे। इस पूरी प्रक्रिया में 20 मिनट का समय लगेगा। प्रधानमंत्री 40 मिनट जनसभा को संबोधित करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    - मंच पर पहुंचने का समय - दो बजकर 45 मिनट

    - स्वागत आयोजन - दो बजकर 50 मिनट तक

    - 2.50 से 2.55 बजे तक मुख्यमंत्री का स्वागत भाषण

    - 2.55 से 3.05 तक बटन दबाकर योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे

    - 3.05 से 3.45 बजे तक प्रधानमंत्री मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे।

    यह भी पढ़ें- पिथौरागढ़ को अरबों रुपये सौगात देंगे पीएम मोदी, बड़ी योजनाओं का करेंगे शुभारंभ-शिलान्यास

    यह रहेगी सिटिंग व्यवस्था

    मंच पर प्रधानमंत्री के दाहिनी तरफ पहली पंक्ति में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पर्यटन मंत्री सतपाल, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, सांसद डा. रमेश पोखरियाल निशंक, बायीं तरह रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, सांसद अजय टम्टा, कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल रहेंगे। दूसरी पंक्ति के बीच में पीएम के व्यक्तिगत सचिव और एसपीजी रहेगी। दाहिने तरफ कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, सांसद रेखा वर्मा, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, सांसद कल्पना सैनी और दूसरी तरफ कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत, मंत्री रेखा आर्या, मंत्री सौरभ बहुगुणा रहेंगे।

    comedy show banner
    comedy show banner