Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pithoragarh: प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात रहेंगे पुलिस के 1200 अधिकारी और जवान, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

    By ramesh garkotiEdited By: Siddharth Chaurasiya
    Updated: Wed, 04 Oct 2023 03:11 PM (IST)

    11 और 12 अक्टूबर को पिथौरागढ़ के भ्रमण पर आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा व्यवस्था में उत्तराखंड पुलिस कोई कसर नहीं रखेंगी। 1200 अधिकारियों और जवानों की टीम प्रधानमंत्री की सुरक्षा में मुस्तैद रहेगी। राज्य भर से पुलिस के जवान पिथौरागढ़ भेजे जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अक्टूबर को चीन सीमा से लगे जो ज्योलिकांग पहुंचेंगे जहां वे आदि कैलाश और ओम पर्वत के दर्शन करेंगे।

    Hero Image
    जिला मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अक्टूबर को स्पोर्ट्स स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे।

    संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़। 11 और 12 अक्टूबर को पिथौरागढ़ जनपद के भ्रमण पर आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा व्यवस्था में उत्तराखंड पुलिस कोई कसर नहीं रखेंगी। 1200 अधिकारियों और जवानों की टीम प्रधानमंत्री की सुरक्षा में मुस्तैद रहेगी। राज्य भर से पुलिस के जवान पिथौरागढ़ भेजे जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अक्टूबर को चीन सीमा से लगे जो ज्योलिकांग पहुंचेंगे, जहां वे आदि कैलाश और ओम पर्वत के दर्शन करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद नारायण आश्रम में उनका रात्रि विश्राम का कार्यक्रम प्रस्तावित है। उच्च हिमालय क्षेत्र में सेना, आईटीबीपी एसएसबी पहले से ही तैनात है यहां पुलिस को सुरक्षा के लिए ज्यादा मशक्कत नहीं करनी होगी, इसके बावजूद पुलिस के 200 जवान उच्च हिमालय क्षेत्र में तैनात किए जा रहे हैं जो प्रधानमंत्री के आगमन से दो रोज-रोज पूर्व क्षेत्र में पहुंच जाएंगे और प्रधानमंत्री के प्रस्थान के बाद ही वापस लौटेंगे।

    जिला मुख्यालय में प्रधानमंत्री 12 अक्टूबर को स्पोर्ट्स स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नैनी सैनी एअरपोर्ट से वाहन द्वारा स्टेडियम आएंगे। इस दौरान उनकी सुरक्षा में कहीं कोई कसर ना रहे। इसके लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहेगा। जिला मुख्यालय में उनके कार्यक्रमों को देखते हुए पुलिस ने 1000 पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाने का खाका तैयार किया है। सुरक्षा व्यवस्था में प्रदेश के पुलिस महानिदेशक से लेकर जवान तक शामिल रहेंगे।

    सभा स्थल स्टेडियम में पुलिस बल भारी संख्या में मौजूद रहेगा। स्टेडियम के आसपास बने भवनों में लोगों की भीड़ जमा नहीं होने दी जाएगी। मकान में रहने वाले लोग ही अपने घरों से जनसभा सुन सकेंगे। अगले दो दिनों में प्रदेश भर से पुलिस बल पिथौरागढ़ पहुंचने लगेगा।

    प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए जिले में पुलिस के 1200 अधिकारी और जवान तैनात करने का निर्णय लिया गया है। इनमें 200 जवानों की ड्यूटी ज्योलिकांग, आदि कैलाश, ओम पर्वत और नारायण आश्रम में रहेगी। शेष 1000 पुलिस कर्मी जिला मुख्यालय में ड्यूटी देंगे

    लोकेश्वर सिंह, पुलिस अधीक्षक, पिथौरागढ़