Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Panchayat Chunav: पहले चरण में लोहाघाट व पाटी, दूसरे में चंपावत व बाराकोट में होंगे चुनाव

    Updated: Mon, 30 Jun 2025 08:50 PM (IST)

    चंपावत जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां फिर से शुरू हो गई हैं। जिलाधिकारी मनीष कुमार ने नया चुनाव कार्यक्रम जारी किया है जिसके अनुसार चुनाव दो चरणों में होंगे। नामांकन प्रक्रिया 2 से 5 जुलाई तक चलेगी और मतदान 24 व 28 जुलाई को होगा। मतगणना 31 जुलाई को होगी। अधिकारियों को शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    संवाद सहयोगी, चंपावत। उच्च न्यायालय की ओर से पूर्व में जारी स्थगन आदेश को रद किए जाने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश पर चंपावत जिले में भी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां नए शिरे से शुरू कर दी गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) मनीष कुमार ने नए सिरे से चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया है। पहले चरण में लोहाघाट व पाटी, दूसरे चरण में चंपावत व बाराकोट विकासखंड में पंचायत चुनाव होंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनपद में पंचायत चुनाव दो चरणों में संपन्न होंगे।

    चुनावों की नामांकन प्रक्रिया दो से पांच जुलाई तक सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक होगी। नामांकन पत्रों की जांच सात से नौ जुलाई तक चलेगी। नाम वापसी 10 और 11 जुलाई को सुबह आठ बजे से अपराह्न तीन बजे तक होगी। 14 जुलाई को पहले चरण के चुनावों के लिए चुनाव चिन्ह आवंटित होंगे।

    मतदान 24 जुलाई को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक होगा। विकासखंड चंपावत एवं बाराकोट में दूसरे चरण के लिए चुनाव चिह्नों का आवंटन 18 जुलाई को एवं मतदान 28 जुलाई को होगा। दोनों चरणों के चुनावों की मतगणना एवं परिणामों की घोषणा 31 जुलाई को होगी।

    जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ग्राम पंचायत प्रधान व क्षेत्र पंचायत पदों हेतु नाम निर्देशन पत्रों की बिक्री विकासखंड मुख्यालयों पर तथा जिला पंचायत पद हेतु जिला पंचायत मुख्यालय में होगी। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर सुनिश्चित कराएं।