Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्णागिरि धाम में रात के समय मां के दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु, आज से उमड़ेगी भक्तों की भीड़, प्रशासन की तैयारी पूरी

    Updated: Mon, 22 Sep 2025 04:43 PM (IST)

    आज से पूर्णागिरि धाम में नवरात्र मेला शुरू हो रहा है जिसके लिए मंदिर को सजाया गया है। श्रद्धालु रात में भी दर्शन कर सकेंगे। पहली नवरात्रि पर श्रीमद् देवी भागवत कथा का भी शुभारंभ होगा। भारी बारिश से हुए नुकसान की मरम्मत कर ली गई है। सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है और श्रद्धालु डोले के साथ धाम के लिए रवाना हो रहे हैं।

    Hero Image
    रविवार को टनकपुर से पूर्णागिरि धाम के लिए डोले के साथ रवाना हुए श्रद्धालु: जागरण

    जागरण संवाददाताद, टनकपुर। पूर्णागिरि धाम में आज नवरात्र मेला शुरू हो जाएगा। मेले के लिए मंदिर को आकर्षक रूप से सजा दिया गया है। रात के समय भी श्रद्धालु पूर्णागिरि मां के दर्शन कर सकेंगे। सोमवार से पहले दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रशासन और पूर्णागिरि मंदिर समिति ने सभी तैयारी पूरी कर ली है। मंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित किशन तिवारी ने बताया कि पहली नवरात्र से रात के वक्त भी देवी दर्शन हो सकेंगे। 21 जून से रात आठ बजे से सुबह छह बजे तक देवी दर्शनों पर रोक लगाई गई थी।

    अलबत्ता नवरात्र के दौरान रात में दर्शनों की इजाजत होगी। पहली नवरात्रि को धाम के प्राचीन धूनी स्थल में श्रीमद् देवी भागवत कथा का शुभारंभ भी होगा। 11 दिन तक चलने वाली कथा का वाचन पंडित गिरीशानंद शास्त्री करेंगे।

    सितंबर माह में हुई भारी बारिश से बाटनागाड़, हनुमानचट्टी सहित पूर्णागिरि धाम में जगह-जगह सड़क और रास्तों को हुए नुकसान हो गया था। इसके अलावा पेयजल, बिजली की लाइनों को भी काफी नुकसान पहुंचा था। अलबत्ता तमाम व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर लिया गया है।

    लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता लक्ष्मण सिंह सामंत ने बताया कि टनकपुर से भैरव मंदिर तक की सड़क को पूर तरह वाहनों की आवाजाही के लिए तैयार कर लिया गया है।

    मुख्य मंदिर तक के अधिकांश पैदल रास्तों की भी मरम्मत की जा चुकी है। इधर उर्जा निगम ने बिजली आपूर्ति भी सुचारू कर दी है। अधिकांश जगह पेयजल आपूर्ति भी सुचारू हो गई है। तीन दर्जन हैंडपंपों को चालू कर दिया गया है।

    मेला क्षेत्र में एक टैंकर की व्यवस्था भी की गई है। पेयजल लाइनों को भी ठीक कर दिया गया है। ठुलीगाड़ और भैरव मंदिर के अलावा मुख्य मंदिर के पास काली मंदिर में पुलिस का बंदोबस्त रहेगा।

    मां के डोले के साथ पूर्णागिरि को रवाना हुए श्रद्धालु

    नवरात्र के एक दिन पूर्व से ही पूर्णागिरि धाम में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। रविवार को डोले के साथ घसियार मंडी से श्रद्धालु डोले के साथ पैदल पूर्णागिरि को रवाना हुए।

    रामचंद्र ने बताया कि वह काफी समय से मां पूर्णागिरि धाम के दर्शन के लिए पैदल ही परिवार और स्थानी लोगों के साथ जाते हैं। बताया कि वह रविवार की रात में ही पूर्णागिरि पहुंच जाएंगे। पहली नवरात्रि की सुबह मां के दर्शन कर वापस लौटेंगे। डोले के साथ इंद्रा देवी ,रेनूका, गंगा देवी ,अरुण पाल, आकाश, रोहित आदि मौजूद रहे।