Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pithoragarh News: चार जुलाई को टनकपुर पहुंचेगा कैलाश मानसरोवर यात्रियों का पहला जत्था, स्वागत की तैयारी पूरी

    Updated: Tue, 01 Jul 2025 04:43 PM (IST)

    चंपावत जिले के टनकपुर से पांच साल बाद मानसरोवर यात्रा फिर शुरू हो रही है। पहला जत्था 4 जुलाई को दिल्ली से आएगा। केएमवीएन यात्रियों के ठहरने का प्रबंध कर रहा है जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम भी शामिल हैं। मुख्यमंत्री के क्षेत्र में यात्रियों का गर्मजोशी से स्वागत किया जाएगा और सरकार यात्रा मार्ग को पुनर्जीवित करने की कोशिश कर रही है।

    Hero Image
    टनकपुर का टीआरसी भवन : फोटो- जागरण

    जागरण संवाददाता, चंपावत। पांच वर्ष के अंतराल के बाद शुरू हो रही मानसरोवर यात्रा की शुरूआत जपनद के मैदानी क्षेत्र टनकपुर से होगी। 50 यात्रियों का पहला जत्था चार जुलाई को दिल्ली से टनकपुर पहुंचेगा। दूसरा जत्था आठ जुलाई को, तीसरा जत्था 12 जुलाई, चौथा जत्था चार अगस्त और पांचवां जत्था आठ अगस्त को टनकपुर पहुंचेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केएमवीएन की ओर से टीआरसी में 50-50 यात्रियों के पांच दलों को एक रात ठहराने की व्यवस्था और उनके स्वागत की तैयारी शुरू कर दी गई है। टीआरसी में 25 कमरे तैयार हो गए हैं। 

    यात्रियों के स्वागत के लिए देवभूमि की विशिष्ट सांस्कृतिक झलक से परिचित कराते हुए छोलिया नृत्य का आयोजन किया जाएगा। 50 यात्रियों का पहला जत्था चार जुलाई को दिल्ली से पहुंचेगा जो रात में यहां रुक कर अगले दिन पांच जुलाई को चंपावत होकर पिथौरागढ़ की ओर प्रस्थान करेगा। 

    सीएम कैंप कार्यालय के नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विधानसभा क्षेत्र में यात्रियों का गर्मजोशी से स्वागत किया जाएगा। 

    उन्होंने बताया कि चंपावत जनपद कैलाश मानसरोवर यात्रा का प्राचीन पड़ाव रहा है। सरकार यहां से गुजरने वाले यात्रा मार्ग को पुनर्जीवित कर रही है। 

    इधर केएमवीएन के टूरिस्ट रेस्ट हाउस टनकपुर के मैनेजर मनीष मेहरा व मनोज कुमार ने बताया कि सभी पांचों जत्थों में शामिल यात्री एक रात टनकपुर में रुक कर अगले दिन गंतव्य के लिए प्रस्थान करेंगे। 

    कुमाऊं मंडल विकास निगम ने यात्रियों के स्वागत और ठहने की व्यवस्था कर ली है। अब तक टीआरसी 14 कमरे थे। यात्रा को देखते हुए अब कुल 25 कमरे तैयार किए गए हैं।