Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Weather Today: पिथौरागढ़ में भारी बारिश से चीन सीमा मार्ग बाधित, संपर्क टूटा

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 10:00 AM (IST)

    पिथौरागढ़ में मौसम बदलने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। टनकपुर-तवाघाट हाईवे बंद रहने से चीन सीमा का संपर्क टूट गया। कई ग्रामीण मार्ग भी अवरुद्ध हैं जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। भारी बारिश और भूस्खलन के कारण यातायात बाधित है। समाजसेवी भगत बाछमी ने धामीगांव सड़क को जल्द खोलने की मांग की है ताकि गांवों में स्थिति सामान्य हो सके।

    Hero Image
    बांसबगड़- धामीगांंव सड़क की स्थिति दयनीय। जागरण

    जागरण टीम , पिथौरागढ़। सीमांत में बीते दिनों सामान्य रहने के बाद मौसम का मिजाज बदल गया है। जिले भर में बादल बरसे। टनकपुर -तवाघाट हाईवे के आठ घंटे से अधिक समय तक बंद रहने से चीन सीमा का सम्पर्क कटा रहा। सुबह बंद 23 मोटर मार्गों में चार सड़कें खुल चुकी हैं। मुनस्यारी -मिलम सीमा मार्ग ओर 18 सड़कें बंद हैं। हिमालय की ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात होने से तापमान में गिरावट आ चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार की रात्रि को सीमांत की तहसीलों में हल्की वर्षा जारी रही। शुक्रवार सुबह पांच बजे से जिला मुख्यालय सहित जिले के अधिकांश क्षेत्रों में तेज वर्षा हुई। वर्षा से टनकपुर -तवाघाट हाईवे में कूलागाड़ के पास भारी मलबा गिरने से मार्ग बंद रहा।

    चीन सीमा को जोड़ने वाला एक मात्र मार्ग होने से दारमा, व्यास ,चौदास, तल्ला दारमा , पांगला , गर्बाधार क्षेत्र आठ घंटे तक अलग -थलग रहा। दोपहर बाद एक बजे के आसपास मार्ग खुला। लामारी में बंद लिपुलेख मार्ग पूर्वाह 11 बजे खुला। मुनस्यारी- मिलम मार्ग यातायात के लिए नहीं खुल सका है।

    यह भी पढ़ें- Uttarakhand Disaster: पहाड़ के 5125 गांवों में बर्बादी के निशान छोड़ गई आपदा, बिजली के ढांचे को भारी नुकसान

    जिले भर में 20 ग्रामीण मार्ग बंद थे , सायं तक एक ग्रामीण मार्ग खुल सका है और 18 ग्रामीण मार्ग बंद हैं। बीते दिनों मौसम खुलने के बाद खुले दो -तीन ग्रामीण मार्ग फिर से बंद हो चुके हैँ। बांसबगड़- धामीगांंव सड़क की स्थिति दयनीय बनी है। समाज सेवी भगत बाछमी ने विभाग से धामीगांव सड़क जल्दी खोलने की मांग की है। मार्ग के लंबे समय तक बंद रहने पर गांवो में स्थिति खराब होने के आसार हैं।