मदद को बढ़ रहे हाथ, आप घरों में रहकर दो हमारा साथ
लॉकडाउन के दूसरे चरण के बाद पिथौरागढ़ के लोग जरूरतमंदों की मदद को आगे आ रहे है।
पिथौरागढ़, जेएनएन : 21 दिनों का लॉकडाउन खत्म होने के बाद 3 मई तक 19 दिनों का लॉकडाउन पार्ट टू शुरू हो चुका है। इसके बावजूद सीमांत जिले में लोग जरू रतमंदों की मदद के लिए लगातार आगे आ रहे हैं। विभिन्न संगठनों के माध्यम से जरू रतमंदों को भोजन कराने के साथ ही घर-घर जाकर खाद्यान्न सामग्री पहुंचाई जा रही है। इसके अलावा नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में सेनिटाइजेशन कार्य भी जारी है। जरू रतमंदों की मदद के लिए दुबई, उत्तरकाशी व हल्द्वानी से भी प्रवासी आगे आ रहे हैं।
राजकीय शिक्षक संघ की ओर से अन्नपूर्णा सेंटर के माध्यम से खाद्यान्न पैकेट बनाकर जरू रतमंद लोगों तक पहुंचाई जा रही है। नगर के पांडे गांव वार्ड के सभासद कमलेश पांडेय की ओर से चिमिस्यानौला से पांडेगांव तक सेनिटाइज किया गया। महाविद्यालय में ठहरे मजदूरों को युवाओं की ओर से नियमित भोजन कराया जा रहा है। अर्पण संस्था द्वारा एक्शन एड के सहयोग से विकासखंड कनालीछीना, डीडीहाट व धारचूला क्षेत्र में जरू रतमंदों तक राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है। जरू रतमंदों की सेवा में जुटी मां भगवती सेवा समिति को उत्तरकाशी के एसपी पंकज भट्ट व दुबई से अभिषेक पांडे, हल्द्वानी से डॉ. महेश शर्मा की ओर से दस दिन के भोजन की व्यवस्था की गई है। इस कार्य में समिति के गोपू महर, अनिल रौतेला, रोहित ओझा, पीयूष पंत, रमेश ओझा आदि सहयोग कर रहे हैं। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से जनपद के विभिन्न स्थानों पर जरू रतमंदों के लिए राशन पैकेट वितरित किए जा रहे हैं। संकल्प प्रकाश टीम की ओर से भूपेश पंत के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्रों में राशन किट बांटे गए। नगर के पुरानी बाजार, ऐंचोली आदि क्षेत्रों में युवा अकरम खान के नेतृत्व में खाद्यान्न सामग्री बांटी गई।
डीडीहाट: यहां आरसीसी, यूथ सोसाइटी रोटी बैंक, नगरपालिका की ओर से गरीब, मजदूर, असहाय व जरू रतमंदों के अलावा कोरोना वारियर्स के लिए भोजन की व्यवस्था की जा रही है।
अस्कोट: राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष गोविंद भंडारी के नेतृत्व में क्षेत्र में कोरोना जन सहायतार्थ मुहिम जारी है। बुधवार को खोलियागांव, देवल, चमौता, कभड़िया आदि गांवों के जरू रतमंद लोगों को खाद्यान्न वितरित किया गया।
मूनाकोट: ग्राम पंचायत बड़ालू में कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क बनाने का काम किया जा रहा है। शारीरिक दूरी का पालन करते हुए गांव के प्रत्येक नागरिक के लिए मास्क बनाया जा रहा है। इस कार्य में नरेश चंद, विजय चंद, लच्छी राम, पुष्कर बनलेखी, गणेश कुमार, संतोष चंद, गोपाल जोशी, रवींद्र संतोलिया, विक्रम जोशी, संतोष देऊपा, चंद्र बहादुर चंद आदि सहयोग प्रदान कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।