पिथौरागढ़ पहुंचा ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर प्लांट, अगले सप्ताह से जिला चिकित्सालय में शुरू हो जाएगी आपूति
लंबे इंतजार के बाद ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर प्लांट शनिवार को पिथौरागढ़ पहुंच गया।

संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़: लंबे इंतजार के बाद ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर प्लांट शनिवार को पिथौरागढ़ पहुंच गया। प्लांट स्थापित करने की कार्रवाई शुरू हो गई है। अगले सप्ताह तक इसके शुरू हो जाने की उम्मीद है।
कोरोना संक्रमितों के साथ ही आक्सीजन की जरू रत वाले अन्य मरीजों के लिए पिथौरागढ़ जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर प्लांट लगाने की स्वीकृति वर्ष की शुरू आत में मिल गई थी, इसके लिए कक्ष का निर्माण भी करा लिया गया था, लेकिन प्लांट नहीं पहुंच पाने से मामला अटका हुआ था। पिछले दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने जिला चिकित्सालय निरीक्षण के दौरान ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर को जल्द शुरू करने के निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद सक्रिय हुए स्वास्थ विभाग ने प्लांट मंगवा लिया। शनिवार को प्लांट पिथौरागढ़ पहुंच गया। इसको स्थापित करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
जिलाधिकारी आनंद स्वरू प ने शनिवार को जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर प्लांट के लिए बनाए गए कक्ष और प्लांट का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यदायी संस्था को जल्द से जल्द प्लांट शुरू करने के निर्देश दिए। ======= ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर प्लांट पिथौरागढ़ पहुंच चुका है। कक्ष तैयार करने के साथ ही जिला चिकित्सालय के 86 बैड तक ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए लाइनें बिछा ली गई हैं। प्लांट अगले सप्ताह तक शुरू हो जाने की उम्मीद है।
- केसी भट्ट, जिला चिकित्सालय, पिथौरागढ़ ======= एनएचपीसी सीएचसी धारचूला में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाएगी
धारचूला: एनएचपीसी धारचूला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट बना रही है। एनएचपीसी की धौलीगंगा जल विद्युत परियोजना के महाप्रबंधक आरके अग्रवाल ने मुख्य सचिव उत्त्तराखंड शासन को पत्र भेज कर यह सूचना दी है।
जीएम अग्रवाल ने कहा है कि एनएचपीसी 95.65 लाख की लागत से धारचूला सीएचसी में सीएसआर योजना के तहत 500 एलपीएम ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगा रही है 45 केवीए और अन्य सामग्री उपलब्ध कराएगी। पत्र में कहा गया है कि स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार के लिए प्रयासरत है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।