Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस खास विधि से आदि कैलास में शिव-पार्वती मंदिर के खुले कपाट, भोले के भजन से शिवमय हुआ माहौल; 200 से अधिक भक्त बनें साक्षी

    Updated: Mon, 13 May 2024 10:20 PM (IST)

    14500 फीट की ऊंचाई पर स्थित शिव-पार्वती मंदिर में रं समाज के पुजारी गोपाल सिंह कुटियाल और वीरेंद सिंह ने सोमवार को रं विधि विधान के साथ भोले बाबा की प ...और पढ़ें

    Hero Image
    इस खास विधि से आदि कैलास में शिव-पार्वती मंदिर के खुले कपाट

    संवाद सूत्र, धारचूला। पवित्र आदि कैलास के ज्योलिंगकोंग में स्थित शिव-पार्वती मंदिर के पारंपरिक रं विधि विधान के साथ रं पुजरियों ने मंदिर के कपाट खोले। इस मौके पर यहां पहुंचे दो सौ से अधिक तीर्थ यात्रियों ने भगवान शिव-पार्वती के दर्शन किए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    14500 फीट की ऊंचाई पर स्थित शिव-पार्वती मंदिर में रं समाज के पुजारी गोपाल सिंह कुटियाल और वीरेंद सिंह ने सोमवार को रं विधि विधान के साथ भोले बाबा की पूजा अर्चना करते हुए देश एवं प्रदेश की सुख, समृद्धि की प्रार्थना की।

    इसी के साथ पवित्र कैलास भूमि पर शिवभक्तों को अपने आराध्य के दर्शन करने का अवसर प्राप्त हुआ। इससे पूर्व कुटी के ग्रामीणों ने शिव पार्वती मंदिर को फूलमालाओं सजाया।

    भगवान शिव की भूमि पर लगे जयकारे

    मंदिर के कपाट खुलते ही भगवान शिव की भूमि पर उनके जयकारे लगे और स्थानीय ग्रामीणों सहित बाहर से पहुंचे दो सौ से अधिक भक्तों ने रं बोली और हिंदी में शिव भजन गाए। भगवान शिव के दर्शन से अभिभूत भक्त इस दौरान जमकर नाचे और पूरा क्षेत्र शिवमय हो उठा।

    पूजा अर्चना के बाद शिव भक्तों ने आदि कैलास, पार्वती कुंड आदि के दर्शन किए। शिव-पार्वती मंदिर के कपाट खुलने के दौरान बाहर से पहुंचे भक्त पूजा अर्चना और दर्शनों से गदगद दिखे।

    स्वच्छता बनाए रखने की अपील

    इस अवसर पर जीवन सिंह, पदम सिह, सुरेंद्र सिंह, वासुदेव सिंह, सुनील सिंह, दीवान सिंह, सुभाष सिंह, नवीन सिंह आदि उपस्थित रहे। आदि कैलास विकास समिति के अध्यक्ष पुनीत कुटियाल ने आदि कैलास आने वाले सभी भक्तों से यहां पर स्वच्छता बनाए रखने की अपील की है।

    यह भी पढ़ें- भोले की धुन में लीन भक्तों की टोली आदि कैलास को रवाना, पांच दिवसीय इस यात्रा के पहले दल में 17 महिलाएं भी शामिल