Uttarakhand: चंपावत के बालेश्वर मंदिर में 28 अगस्त को होगा मां नंदा-सुनंदा महोत्सव, तैयारियां पूरी
चंपावत में 28 अगस्त से नंदा सुनंदा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा जिसकी तैयारियाँ पूरी हो चुकी हैं। एक सप्ताह तक चलने वाले इस महोत्सव में विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। महोत्सव की शुरुआत देव स्नान से होगी जिसके बाद गणेश पूजन कलश यात्रा और झांकियाँ निकाली जाएंगी।
जागरण संवाददाता, चंपावत। नगर में 28 अगस्त से शुरू होेने वाले नंदा सुनंदा महोत्सव की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। महोत्सव एक सप्ताह तक चलेगा। समिति के अध्यक्ष विजय पांडेय की अध्यक्षता और रवि पटवा के संचालन में हुई बैठक में महोत्सव को भव्य रूप दिए जाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में विभिन्न समितियों का गठन किया गया, जिनमें विद्यालय प्रतियोगिता समिति, पूजा-पाठ समिति, अतिथि स्वागत समिति, वित्त प्रबंधन समिति, माइक संचालन समिति, भजन मंडली समिति, सोशल मीडिया समिति, भंडारा व्यवस्था समिति और युवा समित शामिल हैं।
28 अगस्त को देव स्नान के साथ महोत्सव शुरू होगा। 29 को गणेश पूजन व कलश यात्रा के साथ स्कूली बच्चों की झांकी निकाली जाएगी। 30 अगस्त को विभिन्न पूजन के साथ कदली वृक्ष को न्यौता, 31 अगस्त को सुबह छह बजे कदली वृक्ष आगमन, मां नंदा-सुनंदा प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा और मध्य रात्रि में विशेष पूजन, एक सितंबर को मां नंदा-सुनंदा का विशेष पूजन, कन्या पूजन, दाे सितंबर को हवन यज्ञ व डोला यात्रा निकाली जाएगी।
तीन सितंबर को भंडारा होगा। चार सितंबर को लकी ड्रा की घोषणा के साथ महोत्सव का समापन होगा। महोत्सव के दौरान हर शाम सात बजे से आरती और भजन संध्या आयोजित की जाएगी।
बैठक में आयोजन समिति के अध्यक्ष विजय वर्मा, उपाध्यक्ष विकास शाह, मुख्य संरक्षक देवी लाल वर्मा, एडवोकेट शंकर दत्त पांडेय, सचिव रवि पटवा, महंत पवन गिरी, भगवत शरण राय, सनी वर्मा, कमल गिरी गोस्वामी, निर्मल पांडे, हरीश तड़ागी, मुक्तेश वर्मा, विमल शाह, आनंद सिंह अधिकारी, शिवम पटवा, आदित्य पांडे, यथार्थ वर्मा, यश वर्मा, कमल पटवा, संतोष कुमार पांडे, नीरज जोशी, प्रखर वर्मा, मयूख चौधरी, बसंत वर्मा, रोहित खारवाल, सुनील गड़कोटी, नरेश जोशी, संजय कुमार पांडे आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।