Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परीक्षण में पास हुई नैनी सैनी हवाई पट्टी, अब उतरेंगे हवाई जहाज

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Mon, 05 Jun 2017 07:21 PM (IST)

    पिथौरागढ़ की नैनी सैनी हवाई पट्टी पर शीघ्र विमान सेवा शुरू हो जाएगी। तेज रफ्तार वाले विमानों को उतारने के लिए हवाई पट्टी का रन-वे उपयुक्त पाया गया है।

    परीक्षण में पास हुई नैनी सैनी हवाई पट्टी, अब उतरेंगे हवाई जहाज

    पिथौरागढ़, [जेएनएन]: पिथौरागढ़ की नैनी सैनी हवाई पट्टी पर शीघ्र विमान सेवा शुरू  हो जाएगी। तेज रफ्तार वाले विमानों को उतारने के लिए हवाई पट्टी का रन-वे उपयुक्त पाया गया है। इसे रविवार को भारतीय विमान पत्त्तनम प्राधिकरण दिल्ली की ओर से जीपीएस  उपग्रह से लैस गियरलेस स्वीडिश वाहन ने परखा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वीडिश वाहन शनिवार को पिथौरागढ़ पहुंचा। रविवार को रन -वे पर हाई स्पीड विमान के उतरने पर होने वाले घर्षण की जांच की गई। वरिष्ठ अधीक्षक विक्रम सिंह, सुपर वाइजर कुलदीप सिंह, वरिष्ठ अधीक्षक धर्मवीर और तकनीकी विशेषज्ञ विनोद कुमार ने सुबह से नैनी सैनी हवाई पट्टी रन-वे में घर्षण परीक्षण को मापने की कवायद प्रारंभ की थी। इस मौके पर 1600 मीटर के रन वे पर 100 से लेकर 150 किमी प्रति घंटा तक के विमानों के उतरने की जांच की गई। 

    जांच के दौरान विशेषज्ञों ने पट्टी का हाइड्रोलिक प्रेशर एवरेज उपयुक्त बताया है। यह दल अब अपनी रिपोर्ट एयरपोट ऑथारिटी ऑफ इंडिया को सौंपेगा। उन्होंने बताया कि रन वे की घर्षण क्षमता को नापने आए जीपीएस उपग्रह से लैस स्वीडिश वाहन को ट्रॉले में लाया गया था। विशेषज्ञों ने बताया कि देश में अभी तक सभी जगहों पर  इस वाहन के चलने योग्य सड़क नहीं होने से ट्राले में लाया जाता है।

    यह भी पढ़ें: सेना ने चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी का जायजा लेते हुए की गोपनीय बैठक

    यह भी पढ़ें: पंतनगर रनवे का हाई स्पीड स्वीडिश कार ने लिया ट्रॉयल