Uttarakhand: तीसरे दिन खुला कैलास मानसरोवर यात्रा मार्ग, शुरू हुआ वाहनों का आवागमन
पिथौरागढ़ में कैलास मानसरोवर यात्रा मार्ग तीन दिन बाद फिर से खुल गया है। मलघाट में पहाड़ी टूटने से मार्ग बाधित हो गया था जिससे यात्रियों और पंचायत चुनाव के लिए वोट डालने गए लोगों को परेशानी हो रही थी। सीमा सड़क संगठन ने मार्ग को खोल दिया है जिससे वाहनों का आवागमन शुरू हो गया है और चुनाव दावेदारों को राहत मिली है।

संवाद सहयोगी, जागरण, पिथौरागढ़। कैलास मानसरोवर यात्रा मार्ग में तीसरे दिन वाहनों का आवागमन शुरू हो गया है। मार्ग में जगह-जगह फंसे वाहन गतंव्य को रवाना हो गये। मार्ग खुलने से पंचायत चुनावों के दावेदारों को भी राहत मिल गई है।
तीन रोज पूर्व मलघाट के पास विशाल पहाड़ी टूट जाने से कैलास मानसरोवर यात्रा मार्ग बाधित हो गया था। सीमा सड़क संगठन मार्ग खोलने के लिए जुटा हुआ था, लेकिन पहाड़ी से लगातार गिर रहे बोल्डरों के चलते कार्मिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
मार्ग बाधित हो जाने से पंचायत चुनावों में वोट डालने के लिए अपने मूल गांवों में गये तमाम लोगों के वाहन फंसे हुए थे। बुधवार की दोपहर को सीमा सड़क संगठन ने मार्ग खोल दिया। मार्ग खुलने के साथ ही वाहनों का धारचूला आवागमन शुरू हो गया।
उच्च हिमालय से आज 40 से अधिक वाहन धारचूला पहुंचे। धारचूला से एक दर्जन से अधिक वाहन गुंजी की ओर रवाना हुए। मार्ग खुलने के बावजूद सड़क में जगह- जगह मलबा जमा पड़ा है। कई स्थानों पर कीचड़ जमा होने से वाहन चालकों को खासी दिक्कत हो रही है।
गुरुवार को तहसील मुख्यालय धारचूला में पंचायत चुनावों के मतों की गणना होनी हैं। इसके लिए उच्च हिमालयी गांवों से चुनाव लड़ने वाले तमाम प्रत्याशी और उनके दावेदारों ने भी राहत की सांस ली है। दोपहर बाद धारचूला पहुंचे प्रत्याशियों ने अपने एजेंटों के पत्र विकास खंड सभागार में जमा करवाये।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।