पांच साल के बाद फिर शुरू हुई Kailas Mansarovar Yatra, पहले दल का टनकपुर में हुआ भव्य स्वागत
Kailas Mansarovar Yatra 2025 पांच साल बाद शुरू हुई कैलाश मानसरोवर यात्रा 2025 के पहले जत्थे का टनकपुर में जोरदार स्वागत हुआ। महिलाओं ने यात्रियों का पारंपरिक रूप से स्वागत किया। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी दल को रवाना करेंगे। आइटीबीपी के आइजी संजय सिंह गुंज्याल दल का नेतृत्व कर रहे हैं। इस यात्रा में 22 दिन लगेंगे और दल 10 जुलाई को तिब्बत पहुंचेगा।
10 जुलाई को तिब्बत पहुंचेगा दल
-
यात्रा में 22 दिन का समय लगेगा। -
शुरुआती चार दिन दिल्ली में रहकर स्वास्थ्य परीक्षण व दस्तावेज तैयार करने की प्रक्रिया होती है। -
पांचवें दिन दिल्ली से 330 किमी चलकर टनकपुर पहुंचे यात्री धारचूला, गुंजी, नाभीढांग होते हुए 10 जुलाई को तिब्बत के तकलाकोट पहुंचेंगे। -
एक-एक दिन गुंजी व तकलाकोट में आराम करेंगे। -
वापसी में पिथौरागढ़ के बूंदी, चौकोड़ी होते हुए अल्मोड़ा, भीमताल से दिल्ली पहुंचेंगे। -
पहला दल 21 जुलाई को यात्रा पूरी करेगा। -
चार अगस्त को रवाना होने वाला अंतिम (पांचवां) दल 25 अगस्त को दिल्ली लौटेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।