Naini Saini Airport: पिथौरागढ़ जिले के लिए खुशखबरी, ट्रायल लैंडिंग हुई सफल; जल्द शुरू होगी हवाई सेवा
Pithoragarh डीजीसीए की गाइडलाइन के मुताबिक फ्लाई बिग कंपनी की पिथौरागढ़ में नियमित हवाई शुरू करने के लिए ट्रायल लैंडिंग के बाद यहां ट्रेनिंग फ्लाइट चल रही है। ट्रेनिंग फ्लाइट तीन बार चलाई जानी थी। शनिवार को कंपनी की दो बार नैनी-सैनी एयरपोर्ट पर ट्रेनिंग फ्लाइट चली। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी पिथौरागढ़ से 31 जनवरी तक नियमित हवाई सेवा शुरू करने की बात कही है।

संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़। नैनी-सैनी एयरपोर्ट में ट्रायल लैंडिंग सफल रहने के बाद ट्रेनिंग फ्लाइट भी सफल रही। इसी के साथ पिथौरागढ़ से नियमित हवाई सेवा शुरू करने के लिए डीजीसीए (नागरिक उड्डयन महानिदेशालय) की लगभग सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर ली गई हैं।
विमान की ट्रायल लैंडिंग सफल रहने और अब ट्रेनिंग फ्लाइट के लैंड व टेक ऑफ करने के बाद चीन व नेपाल सीमा से सटे पिथौरागढ़ जिले के पर्यटन कारोबार को पंख लगने की उम्मीद है।
एयरपोर्ट का सूनापन होगा दूर
पिथौरागढ़ से विमान नियमित उड़ने लगे तो न सिर्फ एयरपोर्ट का सूनापन दूर होगा, बल्कि देहरादून-दिल्ली के लिए सफर की समयावधि भी कम हो जाएगी। ज्ञात हो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी पिथौरागढ़ से 31 जनवरी तक नियमित हवाई सेवा शुरू करने की बात कही है।
ये है डीजीसीए की गाइडलाइन
डीजीसीए की गाइडलाइन के मुताबिक फ्लाई बिग कंपनी की पिथौरागढ़ में नियमित हवाई शुरू करने के लिए ट्रायल लैंडिंग के बाद यहां ट्रेनिंग फ्लाइट चल रही है। ट्रेनिंग फ्लाइट तीन बार चलाई जानी थी। शनिवार को कंपनी की दो बार नैनी-सैनी एयरपोर्ट पर ट्रेनिंग फ्लाइट चली।
ट्रेनिंग फ्लाइट रही सफल
रविवार को कंपनी ने देहरादून से पिथौरागढ़ के लिए अंतिम ट्रेनिंग फ्लाइट चलाई। इस दौरान कंपनी के 20 सीटर विमान ने पिथौरागढ़ के आसमान में चक्कर लगाने के बाद नैनी-सैनी एयरपोर्ट के रनवे पर लैंडिंग और टेक ऑफ किया। ट्रायल लैंडिंग के बाद ट्रेनिंग फ्लाइट भी सफल मानी जा रही है। इसके बाद अब यहां से हवाई सेवा शुरू होने की उम्मीद तेज हो गई है।
हवाई सेवा शुरू करने के लिए जारी थी मांग
हवाई सेवा शुरू करने की मांग को लेकर बीते नवंबर माह में पिथौरागढ़ के विधायक मयूख महर ने दस दिनों तक लगातार धरना-प्रदर्शन भी किया था। बीते दिनों विधायक महर ने देहरादून पहुंचकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर हवाई सेवा को लेकर फिर से वार्ता की।
सीएम ने दिया था आश्वासन
मुख्यमंत्री ने विधायक को 31 जनवरी तक हवाई सेवा शुरू करने का आश्वासन दिया। अब यह तिथि भी नजदीक आ चुकी है और कंपनी की ओर से भी सभी औपचारिकताएं लगभग पूर्ण कर ली गई हैं। हालांकि कंपनी की ओर से टिकटों की बुकिंग शुरू नहीं की गई है। यदि यहां से नियमित हवाई शुरू हुई तो सीमांत जनपद में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।
पिथौरागढ़ आने वाले पर्यटकों को मिलेगा लाभ
पिथौरागढ़ आने वाले पर्यटकों को भी विमान सेवा से बड़ा लाभ होगा। वहीं सड़क मार्ग से दिल्ली, देहरादून आदि बड़े शहरों का लंबा थकान भरा सफर तय करने वाले लोगों को भी सुविधा मिलेगी। अभी तक सड़क मार्ग से दिल्ली-देहरादून पहुंचने में करीब 15-16 घंटे का समय लगता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।