जेएनएन, धारचूला/पिथौरागढ़ : नेपाल से अवैध रू प से काली नदी पारकर भारत में प्रवेश करने वाले चार नेपाली नागरिकों को एसएसबी ने गिरफ्तार किया। स्वास्थ्य परीक्षण कर चारों को बरम क्वारंटाइन भेजा जा रहा है। पिथौरागढ़ जिले में लॉक डाउन में छूट के दौरान दुकान खुलने की सूचना पर चारों ने रोजगार की फिराक में अवैध ढंग से प्रवेश किया। आरोपितों में से एक धारचूला में दुकान चलाता है, अन्य सुनार के यहां कार्य करते हैं।
भारत-नेपाल के मध्य अंतरराष्ट्रीय झूला पुल बंद होने से चारों ने काली नदी तैरकर भारत में प्रवेश किया। लेकिन एएसआइ एसएसबी महेंद्र सिंह नेगी के नेतृत्व में गश्त लगा रहे दल ने उन्हें दबोच लिया। एसएसबी ने चारों को सीएचसी पहुंचाया, जहां पर उनका मेडिकल परीक्षण किया गया। पूछताछ में हिरासत में लिए गए शंकर सिंह, राजेश निरोला, महेश टम्टा और संतोष गौतम निवासी खलंगा दार्चुला ने बताया कि शंकर सिंह भारत के धारचूला में नेपाल रोड पर कपड़े की दुकान चलाता है। राजेश, महेश और संतोष तीनों स्वर्णकारों की दुकानों में काम करते हैं। चारों को नेपाली नागरिकों के लिए बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर भेजा जा रहा है।
---
वर्जन
चार नेपाली नागरिकों को अवैध ढंग से काली नदी पारकर करते समय एसएसबी के गश्ती दल ने पकड़ा है। इनमें से एक भारत में कपडे़ की दुकान चलाता है। तीन स्वर्णकारों की दुकानों में कारीगर हैं। तीनों का स्वास्थ्य परीक्षण कर बरम क्वारंटाइन सेंटर भेजा जा रहा है।
-एके शुक्ला, एसडीएम, धारचूला