Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्‍तराखंड में यहां बसता है पक्षियों का अनोखा संसार

    By Gaurav KalaEdited By:
    Updated: Sun, 05 Mar 2017 06:35 AM (IST)

    पिथौरागढ़ जनपद के मुनस्यारी तहसील के अंतर्गत आने वाली गोरी नदी घाटी में पक्षियों का अनोखा संसार बसता है। ये स्‍थान पक्षी प्रेमियों के लिए बेहद खास है।

    उत्‍तराखंड में यहां बसता है पक्षियों का अनोखा संसार

    पिथौरागढ़, [जेएनएन]: जैव विविधता से भरे पिथौरागढ़ जनपद के मुनस्यारी तहसील के अंतर्गत आने वाली गोरी नदी घाटी में पक्षियों का अनोखा संसार बसता है। मोनाल संस्था द्वारा चलाये जा रहे बर्ड वाचिंग के दौरान वाचरो ने चार बहुत कम नजर आने वाले पक्षियों को कैमरे में कैद किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    ये सभी पक्षी इस क्षेत्र के जंगलों में ही रहते है, परन्तु नजर कम आते हैं। वाचरो ने पंखों में पीला रंग लिये येलो वेलिएड फेन टैल वेरीडिटेर फ्लाई कैचर अल्ट्रा मेरिन फ्लाई कैचर और क्रेस्टेड किंग फिशर को कैमरे में कैद किया।
    पक्षियों को बचाने और इनके प्रचार का बीड़ा उठाया है। शनिवार को नजर आये अधिकांश पक्षी इन जंगलो में रहते हैं। ये पक्षी माइग्रेशन नहीं करते हैं। नदी घाटी से लेकर ऊंचाई वाले क्षेत्रों ने निवास करते हैं।
    संस्था के सचिव सुरेन्द्र पवार ने बताया कि पक्षियों को प्रोजेक्टर के माध्यम से पर्यटकों और छात्र छात्राओं को जानकारी दी जायेगी।

    यह भी पढ़ें: आसन वेटलैंड में विदेशी परिंदों की सुरक्षा को सतर्क हुआ वन विभाग