बौना में काटे सौ से अधिक थुनेर के पेड़
संसू, मदकोट (पिथौरागढ़) : कैंसर की दवा के रूप में काम आने वाले एवं संरक्षित प्रजाति का थुनेर वृक्ष भी तस्करों की नजरों में आ चुका है। बौना गांव में थुनेर की पत्तियों के लिए सौ से अधिक थुनेर के वृक्ष नष्ट कर दिए गए हैं। वन विभाग की टीम जांच के बाद हाथ में हाथ धरे बैठी है। गांव की वन पंचायत में थुनेर के वृक्षों को नष्ट किए जाने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।
ऊंचाई पर पाया जाने वाला थुनेर वृक्ष कैंसर की दवा के रूप में प्रयुक्त होता है। दवा के लिए थुनेर वृक्ष की पत्तियां प्रयोग में लाई जाती हैं। हिमालयन इयू नामक यह वृक्ष थुनेर कहा जाता है। इसका वैज्ञानिक नाम टैक्सस बकाटा है। छोटे मध्यम आकार के थुनेर के वृक्ष 10 से 20 मीटर तक ऊंचे होते हैं। इसकी पत्तियों में टैक्सीन नामक जहर होता है। यह जहर कैंसर जैसी बीमारी के उपचार में प्रयोग में लाया जाता है।
बौना गांव के वन पंचायत के जंगल से सौ से अधिक पेड़ों की टहनियां काट कर उनकी पत्तियां एकत्रित कर ली गई हैं। ग्रामीणों के अनुसार इसकी पत्तियों से निकलने वाले रस (तेल)की कीमत लाखों रुपए प्रति लीटर है। सौ वृक्षों की पत्तियों से मुश्किल से एक लीटर तेल ही निकलता है। जंगल में एक साथ सौ से अधिक वृक्षों की टहनियां और पेड़ काटकर तस्कर चम्पत हो गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी ।वन विभाग की टीम जंगल में पहुंची। सारी स्थिति देखते हुए रिपोर्ट तो तैयार कर ली गई परंतु अभी तक कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई जा सकी है। ग्रामीणों ने जंगल में कटे वृक्षों की फोटो ग्राफी बनाकर वनाधिकारी सहित प्रमुख वन संरक्षक देहरादून को भेज दी है।
इंटीनियो प्लास्टिक और साइटोटोक्सिस दवा बनती है
पिथौरागढ़ : थुनेर की पत्तियों से इंटीनियो प्लास्टिक और साइटोटोक्सिस दवा बनती है। थुनेर से बनी दवा से ब्रेस्ट, ओवेरियर, लंग, ब्लेडर, प्रोसेट, मेलोनामा, एसोफेजियल, और अन्य गांठों का उपचार किया जाता है। अभी तक इसकी कोई गोली नहीं बन सकी है। यह दवा इंजेक्शन के रूप में ही उपलब्ध है। अमेरिका की ब्रिस्टल मेयर कंपनी के पास इसका पेटेंट है।
पिथौरागढ़ के वनाधिकारी एके उपाध्याय ने बताया कि वन विभाग थुनेर के वृक्ष काटने तथा उनकी पत्तियों की चोरी का पता लगा रहा है। पता चलते ही दोषियों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।