Weather Update: ठिठुराने वाली ठंड लेकर आएगा नए साल का पहला पश्चिमी विक्षोभ, मिलेगी बारिश और बर्फबारी की सौगात
Weather Update उत्तराखंड में नए साल के पहले हफ्ते में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। शीतकाल का पहला पश्चिमी विक्षोभ पांच व छह जनवरी को उत्तराखंड में प्रभावी हो सकता है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। ऊंची चोटियों पर बर्फबारी और ठंड का एक और दौर आ सकता है। जानिए उत्तराखंड के मौसम का पूरा अपडेट।

इस दिन प्रभावी होगा साल का पहला पश्चिमी विक्षोभ
गुरुवार को आंशिक बादल के बीच धूप
अगले दिन तीन मौसम शुष्क रहने की संभावना है। छह जनवरी के आसपास नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय में पहुंचेगा। इसके अभाव से छह व सात जनवरी को उत्तराखंड के ऊंचाई वाले जिलों में मौसम में थोड़ी बहुत गतिविधि देखने को मिल सकती है। हवा बदलने से तापमान में दो से चार डिग्री की कमी आएगी। - बिक्रम सिंह, निदेशक, मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून
अंगीठी की गैस लगने से एक नेपाली मजदूर की मौत, दो बेहोश
लोहाघाट : नगर से लगे कोलीढेक में अंगीठी की गैस लगने से एक नेपाली मजदूर की मौत हो गई, जबकि दो अन्य मजदूर बेहोश हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर चंपावत मोर्चरी में रख दिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंपा जाएगा। बुधवार की रात तीन नेपाली मजदूर अपने कमरे में अंगीठी में कोयला जलाकर खिड़की व दरवाजा बंदकर सो गए।
रात के समय गैस लगने से तीनों बेहोश हो गए। सुबह के समय दो मजदूरों को होश आया और एक बेहोश पड़ा रहा। काफी जगाने के बाद भी वह नहीं उठा तो दोनों मजदूरों ने व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष जुकरिया को इसकी सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे जुकरिया ने गैस लगने से बेहोश मजदूर 40 वर्षीय लक्ष्मण भट्ट निवासी महेन्द्र नगर को उपजिला अस्पताल पहुंचाया।
डा. विराज राठी और अन्य स्टाफ ने करीब तीन घंटे तक मजदूर का उपचार किया, लेकिन हालत में सुधार न होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान मजदूर की मौत हो गई। स्थानीय पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के स्वजन को दे दी है, जो शुक्रवार तक यहां पहुंचेंगे। स्वजन की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करने के बाद उसे सौंपा जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।