Updated: Wed, 23 Jul 2025 04:36 PM (IST)
पौड़ी जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में आज 726 पदों के लिए मतदान होगा। 241499 मतदाता 2059 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। आठ विकास खंडों के 643 बूथों पर मतदान होगा जिसके लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हो चुकी हैं। थलीसैंण में सबसे ज्यादा और खिर्सू में सबसे कम पोलिंग पार्टियां हैं। जिला निर्वाचन विभाग ने सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली हैं।
जागरण संवाददाता, पौड़ी । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में 726 पदों पर 2059 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला दो लाख 41 हजार 499 मतदाता गुरुवार (आज) को तय करेंगे। इनमें 116883 पुरुष और 124616 महिला मतदाता हैं। जिले के आठ विकास खंडों में पहले चरण में 643 बूथों पर मतदान संपन्न होगा। जिसके लिए संबंधित विकास खंडों से 643 पोलिंग पार्टिया रवाना हो गई हैं।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इनमें सबसे ज्यादा विकास खंड थलीसैंण में 108 और सबसे विकास खंड खिर्सू में 48 पोलिंग पार्टियां शामिल हैं। त्रिस्तरीय पंचायत के पहले चरण में जनपद पौड़ी के विकास खंड खिर्सू, पाबौ, एकेश्वर, पोखड़ा, नैनीडांडा, बीरोंखाल, थलीसैंण व रिखणीखाल में मतदान गुरुवार को संपन्न होगा।
इन विकास खंडों में ग्राम प्रधान के 626 पद हैं। जिनमें रिखणीखाल ब्लाक में सुलमोड़ी, एकेश्वर ब्लाक में पालकोट व थलीसैंण ब्लाक में सुनारगांव में पद रिक्त हैं। जबकि विभिन्न विकास खंडों में 114 पदों पर निर्वाचरोध निर्वाचन हो गया है। अब 509 पदों पर 1339 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। क्षेत्र पंचायत सदस्य के 209 पदों के सापेक्ष 14 क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्वारोध निर्वाचित हो चुके हैं।
अब 195 पदों पर 626 प्रत्याशी और जिला पंचायत सदस्य की 22 सीटों पर 94 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। जिला निर्वाचन विभाग (पंचायत) पौड़ी ने पहले चरण के मतदान को लेकर सभी व्यवस्थाएं चाकचौबंद कर ली हैं। बुधवार को सुबह से ही पोलिंग पार्टिया मतदेय स्थलों को रवाना होनी शुरु हो गई थी। इन विकास खंडों में 643 मतदेय स्थल हैं।
इनमें थलीसैंण में 108, बीरोंखाल में 95, नैनीडांडा में 90, एकेश्वर में 82, रिखणीखाल में 81, पाबौ में 75, पोखड़ा में 64 और खिर्सू में 48 पोलिंग पार्टिंया हैं। पहले चरण में ही सबसे ज्यादा 10 किमी पैदल जाने वाली पोलिंग पार्टी राप्रावि डबराड़ बूथ को रवाना हो गई है। इसके बाद विकास खंड बीरोंखाल के राप्रावि घोड़पाला की टीम 8 किमी पैदल जाएगी। साथ ही पाबौ ब्लाक में राप्रावि झंगरबौ की टीम 4 किमी, नैनीडांडा में राप्रावि टंडोली टीम 3 के अलावा कुछ टीमों को 1 से 2 किमी पैदल चलना है।
यह है मतदाताओं की स्थिति
- विकास खंड पुरुष महिला कुल
- खिर्सू 10214 9955 20169
- पाबौ 16325 15566 31891
- एकेश्वर 13322 12845 26167
- पोखड़ा 10781 10106 20887
- नैनीडांडा 18034 16655 34689
- बीरोंखाल 15188 14365 29553
- थलीसैंण 25449 23256 48705
- रिखणीखाल 15303 14135 29438
- कुल 116883 124616 241499
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।