इस दिन पर्यटकों के लिए खुलेंगे कार्बेट रिजर्व के पौड़ी में पड़ने वाले 2 गेट, डे सफारी के लिए नहीं मिली कोई एडवांस बुकिंग
Corbett Tiger Reserve 1318.54 वर्ग किमी. क्षेत्र में फैले जिम कार्बेट नेशनल पार्क का 521 वर्ग किमी. हिस्सा कोर जोन में है जबकि 797.72 वर्ग किमी. हिस्सा बफर जोन में है।पर्यटकों को आकर्षित करने वाले पार्क के कोर जोन का 312.86 वर्ग किमी. हिस्सा पौड़ी जनपद में है जबकि 208.14 वर्ग किमी. भाग नैनीताल जनपद में है। बफर जोन के इतने हिस्से में सोनानदी वन्य जीव विहार है जबकि...

जागरण संवाददाता, कोटद्वार। Corbett Tiger Reserve: अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कार्बेट टाइगर रिजर्व के अंतर्गत पौड़ी जनपद में पड़ने वाले दो गेट आज से पर्यटकों के लिए खोल दिए जाएंगे। हालांकि, मंगलवार शाम तक दोनों गेटों से बुधवार के लिए डे-सफारी के लिए पर्यटकों की कोई बुकिंग नहीं थी।
1318.54 वर्ग किमी. क्षेत्र में फैले जिम कार्बेट नेशनल पार्क का 521 वर्ग किमी. हिस्सा कोर जोन में है, जबकि 797.72 वर्ग किमी. हिस्सा बफर जोन में है। पर्यटकों को आकर्षित करने वाले पार्क के कोर जोन का 312.86 वर्ग किमी. हिस्सा पौड़ी जनपद में है, जबकि 208.14 वर्ग किमी. भाग नैनीताल जनपद में है। बफर जोन के 301.18 वर्ग किमी. हिस्से में सोनानदी वन्य जीव विहार है जबकि 496.54 वर्ग किमी. हिस्सा आरक्षित वनों से घिरा हुआ है।
पौड़ी जनपद के अंतर्गत पड़ने वाले वतनवासा व पाखरो जोन के गेट बुधवार से पर्यटकों के लिए खुल रहे हैं। विभागीय सूत्रों की मानें तो वतनवासा गेट से हल्दूपड़ाव पहुंचने में पर्यटकों को थोड़ी परेशानी हो सकती है। दरअसल, हल्दूपड़ाव व वतनवासा गेट के मध्य तीन स्थानों में नदी पार करनी पड़ती है। नदी में इन दिनों जलस्तर काफी अधिक है। इस कारण पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
रुकने की है पर्याप्त व्यवस्था
दोनों पर्यटक जोन में पर्यटकों के रुकने के लिए पर्याप्त व्यवस्था है। वतनवासा गेट की ओर जाने वाले पर्यटक मुंडियापानी, हल्दूपड़ाव व रथुवाढ़ाब में रुक करते हैं। जबकि पाखरो जोन में जाने वाले पर्यटक पाखरो वन विश्राम गृह व मोरघट्टी वन विश्राम गृह में रुक सकते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।