Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवती से छेड़छाड़ के आरोपित को तीन साल की सजा

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Fri, 05 Oct 2018 07:12 PM (IST)

    पौड़ी गढ़वाल जिले में युवती से छेड़छाड़ के मामले में अदालत ने अभियुक्त को तीन साल की सजा सुनाते हुए दस हजार का अर्थदंड भी लगाया है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    युवती से छेड़छाड़ के आरोपित को तीन साल की सजा

    पौड़ी, [जेएनएन]: जिला जज एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत ने युवती से छेड़छाड़ के मामले में अभियुक्त को तीन साल की सजा सुनाई है। इसके अलावा विभिन्न धाराओं में दस हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है। अर्थदंड जमा न करने पर अभियुक्त को छह माह की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभियोजन पक्ष की ओर से पैरवी कर रहे जिला शासकीय अधिवक्ता अवनीश नेगी के मुताबिक घटना सितंबर 2017 को पौड़ी तहसील क्षेत्र के एक गांव की है। जहां एक युवती चार सितंबर 2017 को बिलखेत जा रही थी। शाम को घर लौटते वक्त पैदल मार्ग से युवती ने अपने पिता को फोन किया। जिस पर युवती के चिल्लाने की आवाज आई। 

    इस पर युवती के पिता उस तरफ दौड़ पड़े। उन्होंने देखा कि आरोपित युवक सुभाष पुत्र भगत राम युवती से छेड़छाड़ कर रहा है। युवती के पिता को देख अभियुक्त वहां से गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देकर भाग निकला। पांच सितंबर 2017 को पीडि़त युवती के पिता ने आरोपी के खिलाफ राजस्व पुलिस पश्चिमी मनियारस्यूं में विभिन्न धाराओं में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई।

    एसएसपी के आदेश पर मामला 18 सितंबर 2017 को महिला थाना श्रीनगर को स्थानांतरित किया गया। मामले में जिला जज एवं सत्र न्यायाशीश जीएस धर्मशक्तू की अदालत ने दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं की बहस और साक्ष्यों के अवलोकन के बाद सुभाष चंद्र पुत्र भगत राम को युवती से छेड़छाड़ के मामले में दोषी करार देते हुए तीन साल की सजा सुनाई। अभियोजन पक्ष की ओर से मामले में छह गवाह न्यायालय में पेश किए।

    यह भी पढ़ें: केंद्रीय विद्यालय की छात्राओं से छेड़छाड़, लाइब्रेरियन को हटाया

    यह भी पढ़ें: एनआइवीएच में यौन उत्पीड़नः व्हाट्सएप ग्रुप से छात्रों को उकसाने वालों की होगी जांच

    यह भी पढ़ें: एनआइवीएच यौन शोषण: हार्इकोर्ट का आदेश, शिक्षक को सस्पेंड कर हो एफआइआर