Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पौड़ी के कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली को लगाई गुहार, जलाए दीपक

    By Bhanu Prakash SharmaEdited By:
    Updated: Tue, 09 Jun 2020 10:35 AM (IST)

    राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली मोर्चा ने पुरानी पेंशन को फिर से लागू करने की मांग को लेकर आयुक्त कार्यालय के माध्यम से पीएम व सीएम को ज्ञापन भेजा।

    पौड़ी के कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली को लगाई गुहार, जलाए दीपक

    पौड़ी, जेएनएन। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली मोर्चा ने पुरानी पेंशन को फिर से लागू करने की मांग को लेकर आयुक्त कार्यालय के माध्यम से पीएम व सीएम को ज्ञापन भेजा। इससे पूर्व मोर्चा ने अपने-अपने घरों पर रात 9 बजे दीप भी जलाए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोर्चा के मंडलीय सचिव सीताराम पोखरियाल ने बताया कि अक्टूबर 2005 के बाद से नियुक्त सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ नहीं दिया जा रहा है। जिससे कर्मचारियों को अपने भविष्य की चिंता सता रही है। पिछले लंबे समय से पुरानी पेंशन को फिर से बहाल करने को लेकर कई बाद आवाज उठाई जा चुकी है, लेकिन अभी तक कर्मचारियों की मांग को लेकर सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया है।

    उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन एकमात्र सरकारी कर्मचारियों के बुढ़ापे का सहारा थी, लेकिन सरकार ने इसे भी छीन लिया है। ज्ञापन देने वालों में मंडलीय अध्यख जयदीप रावत, मंडलीय संरक्षक जसपाल रावत, मंडलीय कोषाध्यक्ष कमलेश मिश्रा आदि थे।

    पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शिक्षकों ने जलाए दीपक

    श्रीनगर गढ़वाल में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर शिक्षकों और कर्मचारियों ने अपने-अपने घरों पर एक-एक दीपक जलाकर संघर्ष को तेज किया। एक दीपक ओपीएस के नाम पर यह अभियान राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर आयोजित किया गया। इसमें शिक्षकों और कर्मचारियों ने ठीक रात नौ बजे अपने-अपने घरों के सम्मुख एक-एक दीपक जलाकर संघर्ष की और बल दिया। 

    मंडलीय संयुक्त सचिव सौरभ नौटियाल ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग पर सभी शिक्षक और कर्मचारी एकजुट हैं। विधायक और सांसद एक बार पद ग्रहण करते ही पेंशन के हकदार बन जाते हैं और सरकारी सेवा में 35 से 40 साल देने वाले शिक्षक और कर्मचारियों को इस लाभ से वंचित रखा जा रहा है। यह  न्याय के भी विरुद्ध है।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के कर्मचारियों ने दीप जलाकर मांगी पुरानी पेंशन, कई संगठनों ने दिया समर्थन

    अभियान में महेश गिरी, पूजा नेगी, जगपाल ङ्क्षसह चौहान, मनोज काला, कैलाश पुंडीर सहित अन्य कई शिक्षकों के साथ ही जनरल ओबीसी इम्पलाइज यूनियन  के वरिष्ठ नेता श्रीकृष्ण उनियाल, कर्मचारी नेता सुदेश जुगरान, मनोज भंडारी, सुशील तिवारी के साथ ही क्षेत्र में लगभग डेढ़ सौ से अधिक कर्मचारियों और शिक्षकों ने भाग लिया।

    यह भी पढ़ें: बैकलॉग के पदों पर भर्ती होने पर इंप्लाइज एसोसिएशन ने दी आंदोलन की चेतावनी