Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोविड-19 के खिलाफ जुटे एनएसएस कार्यकर्ता, शारीरिक दूरी बनाए रखने की अपील की

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Mon, 13 Apr 2020 11:35 AM (IST)

    गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के बिड़ला परिसर श्रीनगर राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट के छात्र-छात्रएं कोरोना वायरस संक्रमण के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं।

    कोविड-19 के खिलाफ जुटे एनएसएस कार्यकर्ता, शारीरिक दूरी बनाए रखने की अपील की

    श्रीनगर गढ़वाल, जेएनएन। गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के बिड़ला परिसर श्रीनगर राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट के छात्र-छात्रएं कोरोना वायरस संक्रमण के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं। कोविड-19 संकट के खिलाफ इस संघर्ष में एनएसएस के स्वयंसेवी छात्रों द्वारा आप सभी घर पर रहें, सुरक्षित रहें मानवता की रक्षा के लिए आह्वान के साथ आकर्षक पोस्टर बनाए गए। राष्ट्रीय सेवा योजना की वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ममता आर्य ने आम जनता से हर हाल में आपस में लॉकडाउन नियमों के तहत शारीरिक दूरी बनाए रखने की अपील की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धनराशि सीएम राहत कोष में देने की मांग

    गढ़वाल विवि के पौड़ी परिसर के छात्रों ने छात्रसंघ कोष की राशि व पत्रिका शुल्क को सीएम राहत कोष में जमा करने की मांग की है। छात्रों का कहना है कि परिसर की वार्षिक पत्रिका के लिए छात्रों से शुल्क लिया जाता है, लेकिन कई वर्षो से पत्रिका प्रकाशित नहीं हुई है। इसलिए पत्रिका शुल्क की जमा राशि भी सीएम राहत कोष में दे दी जाए। बीजीआर पौड़ी परिसर के छात्र संघ सचिव गोपाल सिंह नेगी, पूर्व विवि प्रतिनिधि मोहित सिंह ने परिसर निदेशक प्रो. आरएस नेगी को पत्र भेज सीएम राहत कोष में धनराशि देने की मांग की है। जिससे यह राशि कोरोना संक्रमण से बचाव कार्यों में काम आ सके। वहीं परिसर के निदेशक प्रो. आरएस नेगी ने कहा कि छात्रों की मांग से विवि प्रशासन को अवगत करा दिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: कोरोना संकट के बीच बच्चे विदेश में और मोर्चे पर डटे है ये योद्धा, पढ़िए

    जिला राहत फंड में जमा कराए 21 हजार रुपये

    कोरोना वायरस से बचाव के लिए केदारघाटी सांस्कृतिक एवं जन कल्याण संघर्ष समिति ने 21 हजार रुपये का चेक राजस्व उपनिरीक्षक फाटा के माध्यम से जिला राहत फंड में जमा कराया हैं। इसके अलावा सतेराखाल के विभिन्न लोगों ने गत शनिवार को भाजपा के मंडल अध्यक्ष गंभीर सिंह बिष्ट के माध्यम से 18800 की धनराशि पीएम राहत फंड में ऑनलाइन जमा कराई।

    यह भी पढ़ें: Positive India: कोरोना योद्धाओं की मदद में जुटी शिक्षा विभाग की लिपिक, तैयार कर रही मास्क

    comedy show banner
    comedy show banner