Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    डीएवी ने जीती फुटबॉल प्रतियोगिता

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 29 Oct 2019 05:46 PM (IST)

    जागरण संवाददाता कोटद्वार कोटद्वार में चल रही छठी मुकेश बिष्ट स्मृति अंतरविद्यालयी फुटबा ...और पढ़ें

    Hero Image
    डीएवी ने जीती फुटबॉल प्रतियोगिता

    जागरण संवाददाता, कोटद्वार:

    कोटद्वार में चल रही छठी मुकेश बिष्ट स्मृति अंतरविद्यालयी फुटबॉल प्रतियोगिता डीएवी के नाम रही। एसजीआरआर पब्लिक स्कूल के सरमन पुंडीर ने गोल्डन बॉल का खिताब जीता।

    मोटाढाक मिनी स्टेडियम में चल रही प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबला का उद्घाटन बाल भारती पब्लिक स्कूल के प्रबंधक गिरीराज सिंह रावत ने किया। डीएवी व श्री गुरुराम राय पब्लिक स्कूल के बीच फाइलन खेला गया। मैच के पहले हाफ में दोनों टीमों ने एक-दूसरे पर गोल दागने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। दूसरे हाफ में भी दोनों ही टीमों ने बेहतर तालमेल दिखाते हुए एक-दूसरे के गोलपोस्ट पर कई प्रहार किए, लेकिन कामयाबी डीएवी को मिली। डीएवी के पारस रावत ने बेहतर पास को गोल में तब्दील कर टीम को 1-0 की अजेय बढ़त दिलाने के साथ ही फाइनल मुकाबला अपने नाम किया। मैच के दौरान समीर बिष्ट को उदीयमान खिलाड़ी, डीएवी के अंकित सिंह को गोल्डन ग्लब्स, एसजीआरआर के सरमन पुंडीर को गोल्डन बॉल, डीएवी के अभयराग गुसार्इं को बेस्ट मिड फील्डर और डीएवी के हिमांशु रावत को बेस्ट डिफेंडर का खिताब मिला। मैच के अंत में महापौर हेमलता नेगी व पूर्व काबीना मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने विजेता टीम को पुरस्कृत किया।इस मौके पर शहीद मुकेश बिष्ट की माता देवेश्वरी बिष्ट, बीना नेगी, लक्ष्मी रावत, जिला फुटबॉल संघ के सचिव सुनील रावत, राकेश मोहन भट्ट,गोपाल जसोला, सुधीर नेगी, दर्शन भंडारी, धीरेंद्र कंडारी, शिवा चौधरी, गौरव केस्टवाल, अनीश नेगी, जितेंद्र यादव, मोहित कोटनाला, सुरदीप गुसाईं, मेहरबान नेगी, बीडी शर्मा, महावीर सिंह रावत आदि मौजूद रहे। खेत में फुटबॉल गिरने से भड़की महिला

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोटाढाक मिनी स्टेडियम में सोमवार शाम खेले जा रहे दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान फुटबॉल मैदान से बाहर खेत में चली गई, जिससे खेत में मौजूद महिला काश्तकार भड़क गई और बॉल पर दरांती से प्रहार करने लगी। बॉल लेने गए आयोजन समिति के सदस्य सिद्धार्थ रावत ने महिला को ऐसा करने से रोका तो आक्रोशित महिला ने सिद्धार्थ पर ही दरांती से हमला कर दिया। दरांती के प्रहार से सिद्धार्थ की हथेली व कोहनी पर चोट आई। बाद में आयोजन समिति के अन्य सदस्यों ने महिला को शांत किया।