Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Srinagar: बहू के साथ घास काट रही सास को गुलदार ने मारा, ले गया झाड़ी की तरफ घसीटकर; कोटी गांव में दहशत

    Updated: Thu, 20 Nov 2025 05:49 PM (IST)

    पौड़ी जिले के कोटी गांव में गुरुवार को गुलदार ने एक महिला पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। महिला अपनी बहू के साथ घास काट रही थी, तभी गुलदार ने उस पर हमला किया। बहू के शोर मचाने के बावजूद गुलदार ने महिला को नहीं छोड़ा। ग्राम प्रधान ने घटना की जानकारी दी।

    Hero Image

    सांकेतिक तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, श्रीनगर गढ़वाल: खिर्सू ब्लाक के ग्राम पंचायत कोटी में अपनी बहू के साथ घास काटने गई 64 वर्षीय महिला को गुलदार ने दिनदहाड़े मार दिया। घटना अपराह्न साढ़े तीन बजे की बतायी जा रही है।

    ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। घटना के बाद से गांव में दहशत बनी है। स्थानीय ग्रामीणों और जनप्रतिनिधयों ने शासन, प्रशासन और वन विभाग से गुलदार को आदमखोर घोषित कर मारने की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बृस्पतिवार को अपराह्न साढ़े तीन बजे कोटी गांव निवासी 64 वर्षीय गिन्नी देवी पत्नी सुरेंद्र सिंह अपनी बहू दुर्गी देवी के साथ घर से लगभग 500 मीटर दूर घास काटने गईं थी।

    दोनों महिलाएं घास काट रहीं थी, तभी वहां झाड़ियों में छुपे गुलदार ने गिन्नी देवी पर हमला कर दिया। जब तक वह कुछ समझ पाती, गुलदार उनकी गर्दन पर हमला कर चुका था।

    वृद्धा की बहु जोर-जोर से चिल्लाने लगी, पर गुलदार महिला को अपने दांतों से दबाते हुए झाड़ी की तरफ घसीटकर ले गया।

    चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो देखा कि गिन्नी देवी मृत पड़ी हैं। वहीं, उनकी बहु दुर्गी देवी बदहवास बैठी हुई थी। महिला ने ग्रामीणों को बताया कि गुलदार ने अचानक हमला किया, जब तक वह दोनों कुछ समझ पाते, गुलदार उनकी सास को मार चुका था।

    वहीं, ग्राम प्रधान करिश्मा देवी ने बताया कि कोटी गांव और पदाल्यूं गांव के बीच में स्कूल के समीप गुलदार ने महिला को मारा है। बताया कि घटना से कुछ देर पहले ही स्कूल के बच्चों की छुट्टी हुई थी।

    उन्होंने बताया कि गुलदार लंबे समय से सक्रिय बना है। बीते बुधवार को मंजू देवी की गाय को गुलदार ने अपना शिकार बनाया था। उन्होंने गुलदार को आदमखोर घोषित कर मारने की मांग की है।

    वन विभाग की टीम के मौके पर पहुंचते ही लोगों ने कुछ देर हंगामा भी काटा। उन्होंने कहा कि विभागीय स्तर पर वन्य जीवों के संरक्षण के लिए ठोस प्रयास नहीं किए जा रहे हैं, जिस कारण वह आबादी क्षेत्रों में घुसकर मनुष्य और उसके मवेशियों को अपना शिकार बना रहे हैं।

    इधर, वन विभाग की पौड़ी रेंज के रेंजर दिनेश चंद्र नौटियाल ने बताया कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। वहीं, गढ़वाल प्रभाग के डीएफओ अभिमन्यु ने बताया कि कोटी गांव में 10 सदस्यीय क्यूआरटी भेज दी गई है। साथ ही आला अधिकारियों को भी घटना के बारे में जानकारी दी गई है। बताया कि गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया जाएगा।

    बिरला कैंपस के आसपास भी गुलदार सक्रिय

    श्रीनगर गढ़वाल: कई दिनों से नगर क्षेत्र सहित आसपास गुलदार सकि्रय हो रखा है। हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विवि के विरला कैंपस के पीछे की तरफ भी गुलदार की धमक बनी हुई है। यहां शाम ढलते ही गुलदार सुमाड़ी मार्ग पर नजर आ रहा है।

    इधर, घस्या महादेव, डांग, श्रीकोट के ऊपरी तरफ और स्वीत से डुंगरीपंथ क्षेत्र में गुलदार का भय बना है। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की मांग की है।

    यह भी पढ़ें- Uttarakhand News: चार रेस्क्यू सेंटर में कैद हैं 47 आदमखोर गुलदार, दहशत में लोग

    यह भी पढ़ें- गुलदार बहुत चालाक, मनुष्य के स्वभाव के अनुरूप बदलता है रणनीति

    यह भी पढ़ें- गुलदार ने नहीं मारा था, पिता ने ही अपने पुत्र को काट दिया था फावड़े से... पुत्रवधू से अनैतिक संबंध बनी वजह