40 घंटे बाद भी नहीं पकड़ा जा सका श्रीनगर मेडिकल कालेज भवन में घुसा गुलदार
पौड़ी जिले के श्रीनगर स्थित वीर चंद्र सिंह गढ़वाली राजकीय मेडिकल कॉलेज की मुख्य इमारत में घुसा गुलदार अभी तक पकड़ में नहीं आया है।
श्रीगनर गढ़वाल, जेएनएन। राजकीय मेडिकल कालेज श्रीनगर के मुख्य भवन परिसर में गुलदार की दहशत बरकरार है। मुख्य भवन में घुसा 40 घंटे बाद भी पकड़ में नहीं आया। इसके चलते मेडिकल की कक्षाएं नहीं चलीं। गुलदार की यहां मौजूदगी के प्रमाण मिले हैं। इसके मद्देनजर मुख्य भवन के तीन अन्य निकास द्वारों पर भी पिंजरे लगा दिए गए हैं। शूटर के साथ वन विभाग की टीम मौके पर डटी हुई है।
रविवार सुबह करीब सवा दस बजे एक गुलदार मेडिकल कालेज के मुख्य भवन में घुस गया था। यहां उसने अलग-अलग मंजिलों पर दो घंटे के अंतराल में तीन कर्मचारियों पर हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया था। तीनों का बेस अस्पताल में उपचार चल रहा है। इस घटनाक्रम के बाद से मुख्य भवन के सभी प्रवेश और निकास द्वारों को बंद कर दिया था। मुख्य भवन से कालेज की दो और इमारतें इंटरकनेक्ट हैं। साथ ही परिसर में फैकल्टी आवास और छात्र-छात्राओं के हॉस्टल भी हैं।
वन विभाग और पुलिस की टीम गुलदार को पकड़ने के लिए वहीं डेरा डाले हुए है। 40 घंटे गुजर जाने के बाद पकड़ में नहीं आया। बताया गया कि देर शाम चार मंजिला मुख्य भवन की तीसरी मंजिल के कॉरिडोर में गुलदार की मौजूदगी दिखी। देर रात को इसी मंजिल पर बनी लैब में सामान गिरने की आवाजें सुनाई पड़ीं। यही नहीं, रात करीब एक बजे मुख्य प्रवेश द्वार पर लगाए गए पिंजरे में बांधे गए कुत्ते के चिल्लाने की आवाजें भी आई। वन विभाग इसे गुलदार की भीतर मौजूदगी के प्रमाण के रूप में ले रहा है। सोमवार दोपहर रेस्क्यू टीम ने मुख्य भवन से जुड़ी इमारतों को जोडऩे वाले रास्तों को भी बंद कर दिया, ताकि गुलदार इन इमारतों में न जाने पाए।
रेस्क्यू टीम की अगुआई कर रहे पौड़ी के डीएफओ लक्ष्मण सिंह रावत ने बताया कि मुख्य भवन के तीन और निकास द्वारों पर पिंजरे लगा दिए गए हैं, कुल मिलाकर मुख्य भवन में चार पिंजरे लगाए गए हैं। शिकारी जॉय हुकिल और वन विभाग की टीम गुलदार पर निगाह बनाए हुए है।
शोर शराबे से आ रही दिक्कतें
गुलदार को पकड़ने में वन विभाग को शोर-शराबा दिक्कतें खड़ी कर रहा है। मुख्य भवन के बाहर पूरे दिन भीड़ जुटी रही। वन विभाग की टीम लोगों से शोर न करने की अपील कर रही है। उसका कहना है कि शोर के चलते गुलदार निकास द्वारों की तरफ नहीं बढ़ेगा, इस स्थिति में उसे काबू करने में दिक्कतें आ सकती हैं।
नहीं चली कक्षाएं, स्टाफ सहमा
गुलदार की मौजूदगी के चलते मेडिकल कालेज में सोमवार को कक्षाएं नहीं चलीं। आठ मेडिकल डिपार्टमेंट और लेक्चर थिएटर इसी भवन में है। परिसर में रहने वाले स्टाफ और छात्र-छात्राएं भी गुलदार के खौफ से सहमी हुई हैं।
यह भी पढ़ें: दिनदहाड़े श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में आ धमका गुलदार, कर्मचारी समेत तीन को किया घायल
यह भी पढ़ें: रायवाला में गुलदार का आतंक, घास काटने गई महिला को बनाया निवाला
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।