By Jagran NewsEdited By: Abhishek Pandey Updated: Thu, 06 Feb 2025 09:50 AM (IST)
कोटद्वार-पौड़ी-श्रीनगर हाईवे को डबल लेन करने की परियोजना में तेजी आई है। प्रशासन ने 37 गांवों की 34.282 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहीत कर ली है और मुआवजा वितरण का काम अंतिम चरण में है। इस परियोजना में कोटद्वार शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए छह किमी लंबा एलीवेटेड फ्लाईओवर भी बनाया जाएगा। हाईवे चौड़ीकरण से वाहन चालकों को जाम से मुक्ति मिलेगी और दूरी भी कम होगी।
मनोहर बिष्ट, पौड़ी। कोटद्वार-पौड़ी-श्रीनगर हाईवे को डबल लेन करने का कार्य जल्द शुरू होगा। इसके लिए प्रशासन ने जिले के 37 गांवों की 34.282 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहीत कर ली है। इन दिनों मुआवजा वितरण को लेकर युद्ध स्तर पर कार्य हो रहा है, जोकि अंतिम चरण में है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
हाईवे चौड़ीकरण के बाद कोटद्वार से श्रीनगर के बीच वाहन चालकों को जाम से नहीं जूझना पड़ेगा। इस परियोजना में कोटद्वार शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए छह किमी लंबा एलीवेटेड फ्लाईओवर भी बनाया जाएगा, जोकि बाईपास का काम करेगा। इससे उत्तर प्रदेश से पौड़ी-श्रीनगर जाने वाले वाहनों को कोटद्वार नगर में प्रवेश नहीं करना पड़ेगा। इसी तरह आने वाले वाहन भी कोटद्वार नगर में घुसे बिना उत्तर प्रदेश जा सकेंगे।
कोटद्वार को कहा जाता है गढ़वाल का प्रवेश द्वार
कोटद्वार को गढ़वाल का प्रवेश द्वार कहा जाता है। इस लिहाज से कोटद्वार-श्रीनगर हाईवे पर वाहनों का काफी दबाव रहता है, लेकिन यह हाईवे अभी सिंगल लेन ही है। इस कारण अधिकांश समय हाईवे पर जाम लगा रहता है। इस समस्या के समाधान के लिए लंबे समय से हाईवे के चौड़ीकरण की प्रक्रिया चल रही है और अब तकरीबन सभी औपचारिकताएं पूरी की जा चुकी हैं।
![]()
दो चरणों में होगा हाईवे का चौड़ीकरण
हाईवे का चौड़ीकरण दो चरणों में होगा। पहले चरण में गुमखाल से सतपुली के बीच 21 किमी सड़क चौड़ी की जाएगी। इसकी जिम्मेदारी लोनिवि एनएच खंड धुमाकोट को दी गई है। इसके लिए नौ गांवों के 3,200 लोगों की 14.639 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहीत की गई है। इन्हें 30.97 करोड़ रुपये मुआवजा वितरित किया जाएगा।
दूसरे चरण में श्रीनगर से पैडुल के बीच 42 किमी हाईवे चौड़ा किया जाएगा। इसमें गडोली से घोड़ीखाल तक लगभग 3.5 किमी लंबी सुरंग का निर्माण भी शामिल है। यहां 23 गांवों के 3,529 लोगों की 9.772 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहीत की गई है। इन्हें 3.59 करोड़ रुपये मुआवजा दिया जाएगा। यह निर्माण कार्य लोनिवि एनएच खंड श्रीनगर करेगा।
जिलाधिकारी पौड़ी डॉ. आशीष चौहान ने बताया, हाईवे चौड़ीकरण और कोटद्वार में फ्लाईओवर निर्माण के लिए अधिग्रहीत भूमि के एवज में 11 हजार 787 ग्रामीणों को एक अरब 54 करोड़ 18 लाख 32 हजार रुपये मुआवजा दिया जाना है।
कुंभीचौड़ से शुरू होगा फ्लाईओवर
कोटद्वार शहर को जाम से मुक्त रखने के लिए एनएचएआइ छह किमी लंबा एलीवेटेड फ्लाईओवर बनाएगी, जो कुंभीचौड़ से शुरू होकर उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश करेगा। इसके लिए पांच गांवों के 5,058 लोगों की 9.872 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहीत की गई है। इन्हें लगभग 1.19 अरब रुपये मुआवजा दिया जाना है। अब तक 89 प्रभावितों को 12.81 करोड़ रुपये मुआवजा दिया जा चुका है।
ये सहूलियतें मिलेंगी
- हाईवे पर मोड़ कम हो जाएंगे।
- दुर्घटनाओं की सभावना कम हो जाएंगी।
- दूरी घटने से समय की बचत होगी।
इसे भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में बनेंगे दो रेलवे ओवर ब्रिज, 50 करोड़ की लागत से किया जाएगा भूमि अधिग्रहण
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।