यूपी के इस जिले में बनेंगे दो रेलवे ओवर ब्रिज, 50 करोड़ की लागत से किया जाएगा भूमि अधिग्रहण
Kanpur News कानपुर में ट्रैफिक जाम की समस्या से जल्द ही निजात मिलने वाली है। शासन ने पनकी पड़ाव और जरीब चौकी पर रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) के निर्माण को मंजूरी दे दी है। इन दोनों आरओबी के निर्माण से कालपी रोड पर लगने वाले जाम से लोगों को राहत मिलेगी। पनकी पड़ाव में 308 करोड़ रुपये की लागत से 1197 मीटर लंबा और 16.50 मीटर चौड़ा पुल बनेगा।

जागरण संवाददाता, कानपुर। शासन ने पनकी पड़ाव और जरीब चौकी आरओबी (रेलवे ओवर ब्रिज) निर्माण के लिए अनुमति दे दी है। शासन की समिति से अनुमोदन मिलने के बाद दोनों प्रस्तावों को बजट आवंटन के लिए वित्त व्यय समिति के पास भेज दिया है। बीते वर्ष अक्टूबर में सेतु निगम ने सात आरओबी निर्माण के प्रस्ताव शासन को भेजे थे, जिसमें इन दोनों आरओबी पर शासन की समिति ने अपनी मुहर लगा दी है।
सेतु निगम ने कालपी रोड में जाम की समस्या को खत्म करने के लिए दो आरओबी बनाने का प्रस्ताव तैयार किया था। कालपी रोड विजय नगर चौराहे और पनकी पड़ाव पर रेलवे ओवर ब्रिज बनाने की कार्ययोजना तैयार हुई थी। साथ ही जरीब चौकी चौराहे पर आरओबी का प्रस्ताव भेजा गया था। शासन ने पनकी पड़ाव व जरीब चौकी आरओबी को स्वीकृति दे दी है।
पनकी रोड पर फोर लेन आरओबी का प्रस्ताव
सेतु निगम ने पनकी पड़ाव में फोर लेन आरओबी बनाने का प्रस्ताव तैयार किया है। यहां 308 करोड़ रुपये से 1197 मीटर लंबे और 16.50 मीटर चौड़े पुल का निर्माण रेलवे क्रासिंग पर होगा। इसके साथ ही जरीब चौकी रेलवे क्रॉसिंग पर त्रिशूल आकार के आरओबी निर्माण के लिए 353 करोड़ रुपये बजट मांगा गया है। यह आरओबी 1694 मीटर लंबा होगा। कालपी रोड और जीटी रोड की तरफ पुल फोरलेन होगा, जबकि सीसामऊ की ओर उतरने के लिए टू लेन बनाया जाएगा।
कालपी रोड पर जाम की समस्या से मिलेगी निजात
कालपी रोड पर लगातार ट्रैफिक लोड बढ़ रहा है। झांसी, आगरा, दिल्ली की ओर जाने के लिए यह महत्वपूर्ण मार्ग है। इसके साथ ही इस क्षेत्र में कानपुर नगर की औद्योगिक इकाइयां, स्टील अथारिटी आफ इंडिया लिमिटेड का स्टाक यार्ड, गंगागंज बाटलिंग प्लांट, इंडियन आयल का बरौनी-पनकी तेल, गैस पाइपलाइन का मुख्य डिपो, न्यू ट्रांसपोर्ट नगर, रक्षा उत्पादों की बड़ी इंडस्ट्री हैं।
पूर्व में इस रोड के चौड़ीकरण और फजलगंज व विजय नगर चौराहे पर पुल निर्माण के लिए जनप्रतिनिधियों की ओर से प्रस्ताव भेजे गए हैं लेकिन अभी यह प्रस्ताव शासन में विचाराधीन है।
जरीब चौकी में जमीन का होगा अधिग्रहण
जरीब चौकी आरओबी निर्माण के लिए 84 इमारतों का अधिग्रहण होगा। इमारतों और जमीन का मूल्यांकन हो चुका है। आरओबी के लिए 3700 वर्गमीटर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। जरीब चौकी के चारों ओर चार-चार सौ मीटर तक जमीन का चिह्नीकरण हो चुका है। राजस्व विभाग की टीम ने शासन को भेजी रिपोर्ट में जरीब चौकी क्षेत्र में चारों ओर का सर्किल रेट लगभग 64,500 प्रति वर्ग मीटर बताया है। इस सर्किल रेट के हिसाब जमीन अधिग्रहण के लिए 50 करोड़ से अधिक की धनराशि मुआवजे के रूप में वितरित होगी।
परियोजना प्रबंधक सेतु निगम, सुनील कुमार सरोज ने बताया
सेत निगम ने सात आरओबी निर्माण के प्रस्ताव शासन को भेजे थे। पनकी पड़ाव और जरीब चौकी आरओबी निर्माण के लिए शासन की समिति ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। दोनों आरओबी के प्रस्तावों को वित्त व्यय समिति के पास भेज दिया गया है। बजट आवंटन के लिए वित्त व्यय समिति विमर्श के बाद निर्णय लेगी।
इसे भी पढ़ें: रस्म के दौरान दूल्हे के पिता ने जोड़ लिए हाथ, वजह पूछी तो एक चांदी का सिक्का लेकर कही ये बात; सभी हो गए हैरान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।