Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रस्म के दौरान दूल्हे के पिता ने जोड़ लिए हाथ, वजह पूछी तो एक चांदी का सिक्का लेकर कही ये बात; सभी हो गए हैरान

    Updated: Tue, 04 Feb 2025 01:50 PM (IST)

    सलावा ग्राम प्रधान अजय सोम ने दहेज प्रथा के खिलाफ मिसाल कायम की। उन्होंने बेटे आदित्य सोम की शादी में वधु पक्ष से साढ़े सात लाख रुपये लेने से इनकार कर सिर्फ एक रुपये का चांदी का सिक्का स्वीकार किया। आदित्य गुड़गांव में टेक्निकल सुपरवाइजर हैं जबकि दुल्हन रूबी मेरठ में स्वास्थ्य अधिकारी हैं। इस कदम की सभी ने सराहना की और यह चर्चा का विषय बन गया।

    Hero Image
    साढ़े सात लाख ठुकरा कर एक रुपये के चांदी का सिक्का लेकर ले आए दुल्हन - प्रतीकात्मक तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, सरधना। सलावा ग्राम प्रधान ने दहेज लोभियों को संदेश देते हुए शादी के दौरान साढ़े सात लाख रुपये ठुकरा दिए और एक रुपये का चांदी का सिक्का लेकर अपनी पुत्र वधु को घर ले आए। लेकिन, जब शादी की रस्मों के बीच दुल्हन के पिता ने देखा तो पहले वह अचरज में पड़ गए। जिस पर ग्राम प्रधान ने अपनी बात रखी और उनकी आंखों में आंसू आ गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्राम प्रधान ने बताया कि सबसे बड़ा धन बेटी हैं। जो अपना घर छोड़कर दूसरे घर में जाकर बहू बनती है। सलावा ग्राम प्रधान अजय सोम उर्फ बंटी सोम ने बताया कि उनके पुत्र आदित्य सोम का रिश्ता कंकरखेड़ा निवासी रूबी पुत्री रूप सिंह पुंडीर से हुआ था। आदित्य सोम गुड़गांव के मानेसर में एक निजी कंपनी में टेक्निकल सुपरवाइजर हैं।

    वहीं, रूबी मेरठ जिले की एक पीएचसी में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी और उनके पिता रूप सिंह पुंडीर सेना में सूबेदार हैं। रविवार रात कंकरखेड़ा बाइपास स्थित फाइव स्टार रिसोर्ट में बेटे की शादी थी। जब रस्मों के बीच आदित्य का टीका हुआ और वधु पक्ष से रूबी की गोद में साढ़े सात लाख रुपये रख दिए।

    कंकरखेड़ा बाइपास पर स्थित रिसोर्ट में रस्मों के बीच वधु के पिता को रुपया लौटाते ग्राम प्रधान। सौ. ग्राम प्रधान।

    हाथ जोड़कर लौटा दिए सभी रुपये 

    इस पर ग्राम प्रधान ने हाथ जोड़कर सभी रुपये लौटा दिए। इसके बाद उन्होंने कहा कि हमारा सबसे बड़ा धन बेटी है। जो हमारे यहां बहू बनकर घर को स्वर्ग बना देगी। इस दौरान सभी की आंखे नम: हो गई और रूप सिंह पुंडीर से सुगुन के तौर पर एक रुपये का चांदी का सिक्का रख लिया।

    शादी समारोह में शामिल लोगों ने ताली बजाते हुए ग्राम प्रधान के इस कदम की सराहना की। वहीं, सलावा गांव सहित चौबिसी में ग्राम प्रधान सोमवार को चर्चाओं में रहें। आदित्य सोम ने बताया कि उन्होंने दहेज लोभियों को एक पाठ पढ़ाने का भी काम किया है।

    ये भी पढ़ें - 

    SSP विपिन ताडा का बड़ा एक्शन, गोकशी नहीं रोकने पर पूरी पुलिस चौकी सस्पेंड; थाना प्रभारी पर भी गिरी गाज