Uttarakhand News: सूचना मंत्रालय ने निवृत्ति यादव को किया सम्मानित, पहले सीडीएस के पैतृक गांव को लिया है गोद
सूचना मंत्रालय ने देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत के पौड़ी में पैतृक गांव सैंण को गोद लेने वाले निवृत्ति यादव को सम्मानित किया है। फिल्म प्रमाणन बोर्ड के सलाहकार पैनल में भी सदस्य की जिम्मेदारी मिली है।

संवाद सहयोगी, कोटद्वार (पौड़ी): देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत के पैतृक गांव सैंण को गोद लेने व समाज के बेहतर कार्य करने के लिए डा. हरिवंशराय बच्चन प्रतिष्ठान के संस्थापक निवृत्ति यादव को केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने सम्मानित किया। इस दौरान उन्हें केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के सलाहकार पैनल के सदस्य के रूप में भी जिम्मेदारी दी गई।
प्रथम सीडीएस रावत के पैतृक गांव को लिया है गोद
डा. हरिवंशराय बच्चन प्रतिष्ठान की ओर से प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत के पैतृक गांव सैंण को गोद लिया गया है। संस्था गांव के बच्चों को बेहतर शिक्षा मुहैया करवाने के साथ ही ग्रामीणों को स्वरोजगार से जोड़ने का कार्य कर रही है।
केंद्र सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने किया सम्मानित
इसके लिए बाकायदा गांव में महिलाओं के लिए सिलाई सेंटर व अन्य कई प्रशिक्षण संस्थान खोले गए हैं। संस्था के इन्हीं कार्यों को देखते हुए निवृत्ति यादव को केंद्र सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने सम्मानित किया।
सलाहकार पैनल के सदस्य नियुक्ति
वहीं, केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविंद्र भाकर ने निवृत्ति यादव को मुंबई क्षेत्र के सलाहकार पैनल के सदस्य का नियुक्ति पत्र भी दिया। निवृत्ति यादव ने बताया कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी आदर्श ग्राम परियोजना-2014 से भी जुड़े हुए हैं।
बेहतर कार्य करने के लिए किया सम्मानित
सीडीएस के गांव को गोद लेने व समाज में बेहतर कार्य करने के लिए उन्हें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस व गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत की ओर से सम्मानित किया गया।
आठ दिसंबर 2021 को हेलीकाप्टर दुर्घटना में हुई थी मौत
जनरल रावत को एक जनवरी, 2020 को चीफ आफ डिफेंस स्टाफ नियुक्त किया गया था। जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और उनके स्टाफ के सदस्यों की पिछले साल आठ दिसंबर को तमिलनाडु में एक हेलीकाप्टर दुर्घटना में मौत हो गई थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।