पौड़ी: पोखड़ा ब्लाक के मजगांव में Guldar ने क‍िया हमला तो दरांती लेकर भ‍िड़ गई मह‍िला, बचाई जान

ग्राम मंजगांव निवासी शकुंतला देवी (50) पत्नी अनिल सुंद्रियाल रविवार शाम घर से करीब सौ मीटर दूर मवेशियों के लिए चारा-पत्ती काट रही थी। उसी दौरान अचानक गुलदार ने उन पर हमला कर दिया। गुलदार से हमले से शकुंतला देवी एक खेत से नीचे वाले खेत में जा गिरी।