Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गैरसैंण लैपर्ड और देहरादून ईगल ने जीते क्रिकेट मैच

    By BhanuEdited By:
    Updated: Fri, 22 Dec 2017 09:33 PM (IST)

    जीपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता में हुए दो मैचों में गैरसैंण लैपर्ड और देहरादून ने अपने-अपने मुकाबले जीत लिए। प्रतियोगिता श्रीनगर के जीआइटीआइ मैदान में आयोजित की जा रही है।

    गैरसैंण लैपर्ड और देहरादून ईगल ने जीते क्रिकेट मैच

    श्रीनगर गढ़वाल, [जेएनएन]: जीआइटीआइ मैदान में आइपीएल की तर्ज पर खेली जा रही जीपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता में हुए दो मैचों में गैरसैंण लैपर्ड और देहरादून ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया।

    पहले मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए उत्तरकाशी ने 17 ओवरों में 63 रन बनाए। प्रियांशु रावत ने 81 रनों का योगदान दिया। गैरसैंण के गेंदबाज अभय क्षेत्री ने चार और विक्की गैरोला ने दो विकेट लिए। जवाब में गैरसैंण लैपर्ड के बल्लेबाजों ने सात ओवरों में एक विकेट खोकर मैच जीत लिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरे मुकाबले में टॉस जीतकर देहरादून ने हरिद्वार को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। इस पर हरिद्वार के सभी बल्लेबाज 20 ओवरों में 121 रन बना पाए। जिसके जवाब में देहरादून के बल्लेबाजों ने 16 ओवरों में एक विकेट खोकर मैच जीत लिया। 

    राकेश बिष्ट इस अवसर पर मुख्य अतिथि थे। जीपीएल आयोजन कमेटी के अध्यक्ष गिरीश पैन्यूली बन्नू, सचिव कुलवीर उनियाल, आयूष मियां, गौरव उपाध्याय, आनंद गडिय़ा भी उपस्थित थे। जयदीप भट्ट ने मैच कमेंट्री की। लेखराज धर्मेंद्र अंपायर थे। 

    पूल ए में नयार, पूल बी में चमोली आगे

    जीपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता में अभी तक हुए मुकाबलों में नयार टीम पूल ए में नौ अंकों के साथ सबसे आगे है जबकि आठ अंकों के साथ श्रीनगर स्मैसर्स दूसरे स्थान पर है। उसका एक लीग मैच शेष भी है। पूल बी में सात अंकों के साथ चमोली की टीम आगे चल रही है। रुद्रप्रयाग छह अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है। उसे अभी तीन मैच और खेलने हैं।

    28 दिसम्बर से पहली बार देखेंगे रात्रि में क्रिकेट

    श्रीनगर के जीआइटीआइ मैदान में 28 दिसंबर से शुरू हो रहे सेमीफाइनल के साथ ही फाइनल मैच भी बिजली की रोशनी में होंगे। दिन और रात की रोशनी में पहली बार गढ़वाल के क्रिकेट प्रेमी श्रीनगर में रात्रिकालीन क्रिकेट का आनंद लेंगे। जिसके लिए आयोजकों की ओर से जोरदार तैयारियां की जा रही हैं। 

    इस अवसर पर गढ़वाल गोल्ड स्टोर और आयोजन कमेटी टीम के बीच भी मैच खेला जाएगा। हकीमुद्दीन, प्रदीप मल्ल, तौफीक अहमद, राकेश कुकरेजा जैसे पुराने क्रिकेट खिलाड़ी अपने जौहर दिखाएंगे। अधिवक्ताओं और पत्रकारों के बीच भी क्रिकेट मैच खेला जाएगा।

    यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की वजह से फीकी रह सकती है औली चैंपियनशिप

    यह भी पढ़ें: क्रिकेट मान्यता को बीसीसीआई टीम का उत्तराखंड दौरा जल्द

    यह भी पढ़ें: अमित ने शानदार बल्लेबाजी से दिलाई चिल्ड्रंस ऐकेडमी को जीत