Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान की वजह से फीकी रह सकती है औली चैंपियनशिप

    By BhanuEdited By:
    Updated: Fri, 22 Dec 2017 09:33 PM (IST)

    फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल स्कीईंग (एफआइएस) चैंपियनशिप में विदेशी खिलाड़ियों की उपस्थिति कम रहने की आशंका बन रही है। इसकी वजह पाकिस्तान में भी स्कीईंग चैंपियनशिप का आयोजन है।

    पाकिस्तान की वजह से फीकी रह सकती है औली चैंपियनशिप

    देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: उत्तराखंड के औली में फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल स्कीईंग (एफआइएस) चैंपियनशिप में विदेशी खिलाड़ियों की उपस्थिति कम रहने की आशंका बन रही है। इसी दौरान पाकिस्तान में भी स्कीईंग चैंपियनशिप का आयोजन हो रहा है। अधिकांश विदेशी खिलाड़ी वहां अपना रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं। यही कारण है कि औली स्कीईंग चैंपियनशिप के लिए उत्तराखंड में अभी चुनिंदा देशों के खिलाडिय़ों ने ही रुचि दिखाई है। हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में इनकी संख्या बढ़ सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड में विंटर गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (डब्लूजीएफआइ) के सहयोग से पर्यटन विभाग इंटरनेशनल स्कीईंग चैंपियनशिप का आयोजन कर रहा है। इसके लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। औली में रखी गई आर्टिफिशियल स्नो मेकिंग मशीन के रखरखाव के लिए फ्रांस की कंपनी की एक टीम पहुंच चुकी है। यह कंपनी चैंपियनशिप समाप्त होने तक अपने कर्मचारियों को यहां तैनात रहेगी। 

    इन दिनों इस मशीन की टेस्टिंग चल रही है। इसके अलावा गढ़वाल मंडल विकास निगम यहां इको हट तैयार करने के साथ ही रेसिंग के स्लोप को दुरुस्त कर रहा है। पूरे कार्यक्रम के संचालन की व्यवस्था जिलाधिकारी को दी गई है। 

    इस चैंपियनशिप को लेकर प्रदेश सरकार भी खासी उत्साहित है। हालांकि इस चैंपियनशिप में विदेशी खिलाडिय़ों के शामिल होने को लेकर अभी जो तस्वीर सामने आई है वह बहुत अच्छी नहीं कही जा सकती। दरअसल, इस चैंपियनशिप को फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल स्कीईंग ने भी मान्यता दे रखी है। 

    इसका अर्थ यह हुआ कि यहां विश्व स्तर पर होने वाली स्कीईंग प्रतियोगिता की क्वालिफाईंग रेस है। यानी यहां के विजेता विश्व स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में शिरकत करने के पात्र हो जाएंगे। जाहिर सी बात है कि इस कारण प्रदेश सरकार को उम्मीद थी कि यहां बड़ी संख्या में लोग आएंगे। 

    कुछ समय पहले औली में इस चैंपियनशिप को लेकर आशंका के बादल मंडराने लगे थे। इसी दौरान पाकिस्तान भी स्कीईंग चैंपियनशिप करा रहा है। शुरुआत में औली को लेकर बनी असमंजस की स्थिति का असर यह हुआ कि विदेशी प्रतिभागियों ने पाकिस्तान में होने वाली चैंपियनशिप में अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया। हालांकि, उत्तराखंड के विंटर गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की इकाई को भरोसा है कि यहां फिर भी खासी संख्या में खिलाड़ी आएंगे।

    फेडरेशन की उत्तराखंड इकाई के एसपी चमोली इस बात को मानते हैं कि पाकिस्तान में इसी समय स्कीईंग चैपियनशिप होने का असर औली में पड़ा है। हालांकि उनका कहना है कि बावजूद इसके कजाकिस्तान, नेपाल व बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने आने के लिए सहमति दे दी है। इसके अलावा यूरोप से भी एक टीम आ सकती है।

    यह भी पढ़ें: क्रिकेट मान्यता को बीसीसीआई टीम का उत्तराखंड दौरा जल्द

    यह भी पढ़ें: अमित ने शानदार बल्लेबाजी से दिलाई चिल्ड्रंस ऐकेडमी को जीत

    यह भी पढ़ें: क्रिकेट में एसीए की जीत पर वैभव भट्ट ने जड़ा शतक