वन गुज्जर के डेरे पर मिलीं वन्यजीव की 11 हड्डियां, कार्बेट टाइगर रिजर्व में हाई अलर्ट
उत्तराखंड के कार्बेट टाइगर रिजर्व में बाघ के शिकार की आशंका के चलते हाई अलर्ट घोषित किया गया है। अमानतगढ़ टाइगर रिजर्व में वन्यजीवों की हड्डियां बरामद होने के बाद सीमा पर गश्त बढ़ा दी गई है और संदिग्धों की तलाशी ली जा रही है। वन विभाग मामले की गंभीरता से जांच कर रहा है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।

संवाद सूत्र, जागरण कालागढ़। उत्तराखंड स्थित कार्बेट टाइगर रिजर्व में बाघ के शिकार की आशंका के चलते पार्क प्रशासन ने हाई अलर्ट घोषित कर दिया है।
कार्बेट की दक्षिणी सीमा से सटे उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद में स्थित अमानतगढ़ टाइगर रिजर्व की टीम की ओर से एक वन गुज्जर के डेरे पर छापा मार वन्यजीव की 11 हड्डियां बरामद करने के बाद हाई अलर्ट की घोषणा की गई है।
कार्बेट टाइगर रिजर्व के उपप्रभागीय वनाधिकारी बिंदरपाल ने बताया कि रिजर्व की सीमा पर गश्त को बढ़ा दिया गया है। बाहर से आने वाले संदिग्ध लोगों की तलाशी ली जा रही है। कहा कि सभी संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जा रही है और सुरक्षा के लिहाज से अतिरिक्त वनकर्मियों की तैनाती की गई है।
वन विभाग इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रहा है। बाघों की घटती संख्या को देखते हुए ऐसी घटनाएं वन्यजीव संरक्षण के लिए बड़ा खतरा बनती जा रही हैं। विभाग ने आम लोगों से भी सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना देने की अपील की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।