उत्तराखंड में भीषण हादसा: पौड़ी-सत्याखाल में खाई में गिरी बस, 6 यात्रियों की मौत... 21 घायल
पौड़ी-सत्याखाल मोटर मार्ग पर एक भीषण बस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है। हादसे में एक ही गांव के एक दंपत्ति और एक मां-बेटे की मौत हो गई है। बस पौड़ी से देलचौंरी जा रही थी। स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू अभियान चलाया। पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। डीएम पौड़ी डॉ. आशीष चौहान ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

जागरण संवाददाता, पौड़ी। पौड़ी-सत्याखाल मोटर मार्ग पर हुए एक भीषण बस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है। जिनमें एक ही गांव के एक दंपत्ति, एक मां-बेटा शामिल हैं। बस पौड़ी से देलचौंरी जा रही थी। हादसे में स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू अभियान चलाया।
पुलिस व स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची हैं। डीएम पौड़ी डॉ. आशीष चौहान ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। स्वास्थ्य विभाग ने घटना की सूचना पर जिला अस्पताल में उपचार को लेकर व्यवस्थाएं जुटाई। वहीं, पांच 108 व चार एंबुलेंस को उपचार व रेस्क्यू में तैनात किया।
दोपहर करीब तीन बजे हादसा हुआ
जनपद पौड़ी के पौड़ी-सत्याखाल मोटर मार्ग पर बड़ा सड़क हादसा हो गया। पुलिस व प्रशासन के मुताबिक, पौड़ी से एक बस देलचौंरी को जा रही थी। जो दोपहर करीब तीन बजे क्यार्क व चूलधार के बीच अचानक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। बस के खाई में गिरते ही यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय ग्रामीण रेस्क्यू के लिए दौड़ पड़े। जिससे जो हो सकता, सभी मदद के लिए आगे आए।
कोठार गांव निवासी भाष्कर बहुगुणा ने बताया कि बस के दुर्घटनाग्रस्त होते ही स्थानीय लोगों में मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया। लोगों ने निजी वाहनों से मरीजों को जिला अस्पताल पहुंचाना शुरू किया। जिसके काफी देर बाद 108, पुलिस व प्रशासन की टीमें पहुंची। उन्होंने बताया कि हादसे को लेकर जिला अस्पताल में व्यवस्थाओं का पूर्ण अभाव है।
मौते पर पांच लोगों की हुई थी मौत, एक ने अस्पताल में दम तोड़ा
अस्पताल के छोटे से इमरजेंसी कक्ष में पूरी तरह अव्यवस्थाएं हावी रहीं। डीएम पौड़ी डॉ. आशीष चौहान ने बताया कि सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत मौके पर हुई। 22 घायलों को बेस अस्पताल श्रीनगर रेफर कर एसडीएम श्रीनगर व अस्पताल प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं। जहां उपचार के दौरान एक ओर घायल की मौत हो गई है।
बस के दस्तावेज हैं वैध
सड़क हादसे में दुर्घटनाग्रस्त बस के दस्तावेज वैध पाए गए हैं। आरटीओ पौड़ी द्वारिका प्रसाद ने बताया कि बस का परमिट, टैक्स, फिटनेस व इंश्योरेंस वैध है। प्रथम दृष्टया हादसा वाहन के असंतुलन होना मुख्य कारण सामने आ रहा है। आरटीओ द्वारिका ने बताया कि बस 30 सीटर थी, जो ओवरलोड भी नहीं थी। चालक ने भी कोई नशा नहीं किया था। कहा कि विभागीय टीम को मौके पर भेजा गया है। मोटर मार्ग यातायात की दृष्टि से सुरक्षित है।
रेस्क्यूं में बढ़ाए हाथ
सड़क हादसे में रेस्क्यू की सूचना मिलने पर एआईसीसी सदस्य राजपाल बिष्ट, पूर्व जिला पंचायत सदस्य संजय डबराल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष विनोद नेगी, सामाजिक कार्यकर्ता विनोद दनोसी, युवा आशीष नेगी, मोहित, पूर्व पालिकाध्यक्ष पौड़ी यशपाल बेनाम, कोठार गांव निवासी भाष्कर बहुगुणा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल रहे।
डीएम ने मौके पर पहुंच लिया जायजा
हादसे की सूचना मिलने पर डीएम पौड़ी डॉ. आशीष चौहान मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रशासन व पुलिस टीम को रेस्क्यू को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान तहसीलदार पौड़ी दीवान सिंह राणा, कोतवाल पौड़ी अमरजीत सिंह मौजूद रहे। वहीं सीडीओ पौड़ी गिरीश गुणवंत व एसडीएम सदर दीपक रामचंद्र सेठ ने जिला अस्पताल में व्यवस्थाओं की निगरानी की।
अस्पताल में गुल थी बिजली
पूर्व जिला पंचायत सदस्य संजय डबराल व एआईसीसी सदस्य राजपाल बिष्ट ने बताया कि वह जब घायलों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, तो यहा बिजली नहीं थी। डीएम से शिकायत करने पर अस्पताल में विद्युत व्यवस्था सुचारु हुई।
यह हैं मृतकों के नाम
- सुनीता पत्नी नरेंद्र निवासी ग्राम डोभा, उम्र 25 वर्ष।
- प्रमिला पत्नी प्रकाश निवासी केसुंदर
- प्रियांशु पुत्र प्रकाश निवासी केसुंदर, उम्र 17 वर्ष।
- नागेंद्र निवासी केसुंदर
- सुलोचना पत्नी नागेंद्र निवासी केसुंदर
- प्रेम सिंह
इसे भी पढ़ें- आगरा में कोहरे की वजह से हादसा: ट्रक में घुसी कार, एक की मौत... दो घायल; नैनीताल घूमकर लौट रहे थे तीनों दोस्त
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।