Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आगरा में कोहरे की वजह से हादसा: ट्रक में घुसी कार, एक की मौत... दो घायल; नैनीताल घूमकर लौट रहे थे तीनों दोस्त

    Updated: Fri, 03 Jan 2025 06:30 PM (IST)

    आगरा में एनएच 44 पर एक भीषण सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घने कोहरे के कारण एक कार पीछे से ट्रक में जा घु ...और पढ़ें

    Hero Image
    सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। (तस्वीर जागरण)

    संवाद सूत्र, धौलपुर (आगरा)। आगरा में एनएच 44 पर शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हो गया। कोतवाली थाना क्षेत्र में सागरपाडा पुलिस चौकी के पास घने कोहरे की वजह से ट्रक में पीछे से कार घुस गई। हादसे में कार सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हेड कॉन्स्टेबल कृष्ण अवतार ने बताया कि हादसे में कार चालक 30 वर्षीय युवक महेंद्र रावत निवासी डबरा जिला ग्वालियर की मृत्यु हो गई। वहीं, 19 वर्षीय प्रसून पुत्र कृष्ण पाल सिंह निवासी उषा कॉलोनी डबरा और 24 वर्षीय पारस गुप्ता पुत्र पवन निवासी रघु नगर डबरा जिला ग्वालियर घायल हो गए।

    हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। तीनों युवक नए साल के अवसर पर उत्तराखंड के नैनीताल घूमने गए थे। नैनीताल घूमने के बाद वापस आते समय धौलपुर में ये हादसा हो गया।

    नोट- इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।