Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ड्राइवर और कंडक्टर की लड़ाई से गई तीन लोगों की जान, जानिए कैसे

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Tue, 09 Jul 2019 08:51 PM (IST)

    पौड़ी जिले में बेजरो से कोटद्वार की तरफ आ रही एक बस रीठाखाल के समीप खाई में गिर गई। हादसे में तीन यात्रियों की मौत हो गई है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    ड्राइवर और कंडक्टर की लड़ाई से गई तीन लोगों की जान, जानिए कैसे

    कोटद्वार, जेएनएन। ड्राइवर और कंडक्टर की लड़ाई में एक यात्री बस चार सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई। उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई, इनमें चालक भी है। बस सवार 21 अन्य यात्री चोटिल हो गए। इन्हें सतपुली स्थित हंस चिकित्सालय और कोटद्वार बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के वक्त तेज बारिश रही थी और उस इलाके में घना कोहरा भी छाया हुआ था। दुर्घटनाग्रस्त 26 सीटर बस गढ़वाल मोटर्स ऑनर्स यूनियन (जीएमओयू) के अधीन संचालित हो रही थी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसा पौड़ी जिले में बैजरो-संगलाकोटी-सतपुली मोटर मार्ग पर सीला-कबरा के निकट हुआ। यह बस सुबह करीब साढ़े नौ बजे बैजरो से कोटद्वार के लिए चली थी। संगलाकोटी से करीब सात किलोमीटर आगे दोपहर करीब एक बजे बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। भारी बारिश व कोहरे के कारण हादसे का पता करीब आधे घंटे बाद चल पाया। ग्रामीणों की सूचना पर राजस्व विभाग के साथ ही सतपुली और लैंसडौन थाने की पुलिस टीमें मौके पर पहुंची। इससे पहले ग्रामीण खुद रेस्क्यू में जुट गए थे, अधिकांश घायलों को वे तब तक खाई से निकालकर सड़क तक ले आए थे।

    सभी 21 घायलों को आपातकालीन सेवा 108 से अस्पताल पहुंचाया गया। बस में चालक समेत 24 लोग सवार थे। हादसे में चालक समेत तीन यात्रियों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। मृतकों में दो की पहचान निहारिका (14) पुत्री परमिंदर राय, निवासी कोटद्वार और बस चालक विनोद बहुगुणा (48) निवासी दुर्गापुरी, कोटद्वार के रूप में हुई, तीसरे की शिनाख्त नहीं हो पाई।  जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल और एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने भी घटनास्थल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। डीएम ने घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं।

    पुलिस उपाधीक्षक अनिल जोशी ने बस सवाल घायलों के हवाले से बताया कि बैजरो से चलने के वक्त से ही चालक और परिचालक में किसी बात को लेकर बहस हो रही थी। पूरे रास्ते यही चलता रहा, हादसे के वक्त भी परिचालक को जवाब देने की चालक की तरफ देखकर उसे जवाब दे रहा था, तभी बस खाई में लुढ़क गई। दोनों के शराब के नशे में होने की भी चर्चा घायलों ने की।  

    यह भी पढ़ें: मार्निग वॉक पर निकले युवक को डंपर ने कुचला Dehradun News

    यह भी पढ़ें: अलग-अलग सड़क हादसों में फैक्ट्री कर्मी की मौत, सात श्रद्धालु घायल 

    यह भी पढ़ें: पौड़ी में लैंसडौन के पास खाई में गिरी कार, हरियाणा के दो युवकों की मौत