पौड़ी में लैंसडौन के पास खाई में गिरी कार, हरियाणा के दो युवकों की मौत
दिल्ली व हरियाणा से घूमने आए पर्यटकों की कार खाई में गिर गई। दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई जबकि दो युवतियों समेत तीन लोग घायल हो गए।
पौड़ी गढ़वाल, जेएनएन। पौड़ी जा रहे पर्यटकों की स्विफ्ट कार खाई में गिरने से दो युवकों की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हैं। घायलों में दो युवतियां और एक युवक शामिल है। प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को दिल्ली रेफर कर दिया गया। ये सभी दिल्ली और हरियाणा के रहने वाले हैं।
पुलिस के अनुसार शुक्रवार को तीन युवक और दो युवतियां घूमने के लिए लैंसडौन आए थे। शनिवार को ये लोग लैंसडौन से पौड़ी के लिए रवाना हुए। लैंसडौन से कुछ दूर कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। आसपास के लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला और सभी को बेस चिकित्सालय कोटद्वार भेजा।
यहां चिकित्सकों ने मानव (26) पुत्र जोसेफ (मकान संख्या-111, सेक्टर-8, फरीदाबाद, हरियाणा) और आदित्य (26) पुत्र राजेश (ग्राम बेरी,झज्जर, हरियाणा) को मृत घोषित कर दिया। वहीं शिवानी पुत्री सुरेंद्र सिंह रावत ( सी-18, न्यू जानकीपुरी, उत्तमनगर-दिल्ली ), दीप्ती (सेक्टर-14 गुरुग्राम हरियाणा) और मोहित (पावर हाउस, रोहतक-हरियाणा) को प्राथमिक उपचार के बाद दिल्ली रेफर कर दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।