Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पौड़ी में लैंसडौन के पास खाई में गिरी कार, हरियाणा के दो युवकों की मौत

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sat, 06 Jul 2019 09:06 PM (IST)

    दिल्ली व हरियाणा से घूमने आए पर्यटकों की कार खाई में गिर गई। दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई जबकि दो युवतियों समेत तीन लोग घायल हो गए।

    पौड़ी में लैंसडौन के पास खाई में गिरी कार, हरियाणा के दो युवकों की मौत

    पौड़ी गढ़वाल, जेएनएन। पौड़ी जा रहे पर्यटकों की स्विफ्ट कार खाई में गिरने से दो युवकों की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हैं। घायलों में दो युवतियां और एक युवक शामिल है। प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को दिल्ली रेफर कर दिया गया। ये सभी दिल्ली और हरियाणा के रहने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के अनुसार शुक्रवार को तीन युवक और दो युवतियां घूमने के लिए लैंसडौन आए थे। शनिवार को ये लोग लैंसडौन से पौड़ी के लिए रवाना हुए। लैंसडौन से कुछ दूर कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। आसपास के लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला और सभी को बेस चिकित्सालय कोटद्वार भेजा।

    यहां चिकित्सकों ने मानव (26) पुत्र जोसेफ (मकान संख्या-111, सेक्टर-8, फरीदाबाद, हरियाणा) और आदित्य (26) पुत्र राजेश (ग्राम बेरी,झज्जर, हरियाणा) को मृत घोषित कर दिया। वहीं शिवानी पुत्री सुरेंद्र सिंह रावत ( सी-18, न्यू जानकीपुरी, उत्तमनगर-दिल्ली ), दीप्ती (सेक्टर-14 गुरुग्राम हरियाणा) और मोहित (पावर हाउस, रोहतक-हरियाणा) को प्राथमिक उपचार के बाद दिल्ली रेफर कर दिया गया है।

    यह भी पढ़ें: गुजरात के तीन युवक गंगा में डूबे, एक का शव बरामद Dehradun News

    यह भी पढ़ें: कोसी नदी में नहाने गए दो बच्चे डूबे, एसडीआरएफ टीम ने दोनों के शव बरामद किए