बीकॉम प्रथम सेमेस्टर में25 अक्टूबर तक भरें प्रवेश शुल्क
गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के चौरास परिसर में बीकॉम प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश को लेकर प्रवेश कमेटी ने पहली प्रवेश वरीयता सूची जारी कर दी है। ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, श्रीनगर गढ़वाल: गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के चौरास परिसर में बीकॉम प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश को लेकर प्रवेश कमेटी ने पहली प्रवेश वरीयता सूची जारी कर दी है। सामान्य वर्ग के उन छात्र-छात्राओं को जिनका इंटर में 57 प्रतिशत या उससे अधिक प्राप्तांक है, उन्हें प्रवेश दिया गया है। ओबीसी, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, एससी एसटी के लिए यह कट ऑफ मेरिट 40 प्रतिशत है। बीकॉम प्रथम सेमेस्टर की प्रवेश समिति के संयोजक प्रो. एके पोखरियाल ने कहा कि जिन छात्र-छात्राओं के नाम प्रवेश वरीयता सूची में हैं उन्हें अपना प्रवेश शुल्क 25 अक्टूबर तक जमा करना है। प्रवेश शुल्क ऑनलाइन मोड से अपनी यूजर आइडी का प्रयोग करते हुए जमा किया जाना है।
गढ़वाल विवि वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष प्रो. वीसी शर्मा ने कहा कि जो छात्र-छात्राएं अंतिम तिथि तक शुल्क जमा नहीं कर पाएंगे, उनके स्थान पर द्वितीय वरीयता सूची के छात्रों को अवसर दिया जाएगा। कुल 1310 रुपये फीस जमा करनी है।
बीकॉम प्रथम सेमेस्टर प्रवेश समिति के संयोजक प्रो. एके पोखरियाल ने कहा कि यह प्रवेश अभी नितांत अस्थायी रूप से होगा। परिसर खुलने पर संबंधित छात्र को हाईस्कूल, इंटर अंकतालिकाओं के साथ ही अन्य प्रमाणपत्रों की मूल प्रतियां संकाय अध्यक्ष कार्यालय में जमा करनी है। उसके पश्चात ही प्रवेश स्थायी हो पाएगा। सभी छात्र ऑनलाइन भरे गए अपने प्रवेश आवेदन पत्र को डाउनलोड कर उसकी हार्ड कॉपी के साथ यह प्रमाणपत्र संकाय अध्यक्ष कार्यालय में जमा करेंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।