Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand: चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू होते ही अलर्ट मोड पर पुलिस-प्रशासन, वाहनों की सख्ती से तलाशी; सीमा पर फोर्स तैनात

    Updated: Mon, 18 Mar 2024 07:36 PM (IST)

    शनिवार से चुनाव की आचार संहिता लागू हो गई है। ऐसे में सरकारी सिस्टम की जिम्मेदारियां भी बढ़ गई है। चुनाव के दौरान किसी भी तरह से माहौल खराब न हो इसके लिए पूरी सख्ती दिखाई जा रही है। उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड की सीमा पर स्थित कौड़िया चेक पोस्ट में प्रत्येक वाहन की तलाशी ली जा रही है। दोपहिया वाहन चालकों के समस्त दस्तावेजों की भी जांच हो रही है।

    Hero Image
    वाहनों की सख्ती से तलाशी लेती पुलिस

    संवाद सहयोगी, कोटद्वार। Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू होते ही पुलिस व प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है। मैदान से पहाड़ चढ़ने वाले चौपहिया व दोपहिया वाहनों की सख्ती से तलाशी ली जा रही है। वहीं, पुलिस शहर के संवेदनशील इलाकों में पहुंचकर आमजन से कानून व्यवस्था में सहयोग की अपील कर रही है। पुलिस आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों का डाटा भी तैयार करने में जुटी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार से चुनाव की आचार संहिता लागू हो गई है। ऐसे में सरकारी सिस्टम की जिम्मेदारियां भी बढ़ गई है। चुनाव के दौरान किसी भी तरह से माहौल खराब न हो इसके लिए पूरी सख्ती दिखाई जा रही है। उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड की सीमा पर स्थित कौड़िया चेक पोस्ट में प्रत्येक वाहन की तलाशी ली जा रही है। दोपहिया वाहन चालकों के समस्त दस्तावेजों की भी जांच हो रही है।

    दुगड्डा, सनेह चेक पोस्ट के साथ ही लालढांग-चिलरखाल मोटर मार्ग पर भी पुलिस की विशेष टीमें तैनात की गई है। यही नहीं, उक्त स्थानों पर रात्रि के समय भी अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जा रहा है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मणिभूषण श्रीवास्ताव ने बताया कि चुनाव को लेकर किसी भी तरह का माहौल खराब न हो, इसके लिए आमपड़ाव, लकड़ीपड़ाव सहित अन्य स्थानों पर लोगों से भी सहयोग की अपील की जा रही है। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

    प्रचार सामग्री भी हटाई

    आदर्श आचार संहिता लगने के बाद नगर निगम व प्रशासन ने क्षेत्र में सार्वजनिक स्थलों पर लगाई गई प्रचार सामग्री को भी हटाना शुरू कर दिया है। नगर क्षेत्र की दीवारों व अन्य स्थानों पर लगे बैनर, पेंटिंग, होर्डिंग को हटा दिया गया है। इसके लिए नगर निगम व प्रशासन की विशेष टीमें गठित की गई हैं।

    यह भी पढ़ें-

    उत्तराखंड के इस लोकसभा सीट पर भाजपा का रहा दबदबा, कांग्रेस के लिए भी रही है अहम; हमेशा एक जैसा रहता है मतदाताओं का मिजाज