देश के विकास में अहम भूमिका निभा रही उत्तराखंड की ये कंपनी, यहीं हुआ था VVPAT मशीन का निर्माण
Amrit Mahotsav 2022 भारत इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड (Bharat Electronics Ltd) की कोटद्वार इकाई ने जहां रक्षा क्षेत्र में कई उपकरण भारतीय सेना को मुहैया करवाए वहीं सामाजिक हित में भी इकाई के कार्यों की फेहरिस्त काफी लंबी है।

अजय खंतवाल, कोटद्वार : Amrit Mahotsav : इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (EVM) से मतदान शुरू हुआ तो मशीन की पारदर्शिता पर सवाल उठने लगे। आरोप लगे कि ईवीएम का कोई भी बटन दबाओ, दल विशेष को ही वोट पड़ता है। ऐसे में चुनाव आयोग ने ईवीएम मशीन के साथ वोटर वैरिफाइड पेपर आडिट ट्रेल (VVPAT) को लिंक कर दिया।
अब मतदाता ईवीएम (EVM) पर बटन दबाने के साथ ही सामने लगी स्क्रीन पर यह देख सकता था कि उसका वोट उसी व्यक्ति अथवा पार्टी को पड़ा, जिसका उसने बटन दबाया।
वीवीपीएटी (EVM) के बारे में आमजन को जानकारी तो है। लेकिन, शायद ही कोई यह जानता हो कि देश को वीवीपीएटी किसने मुहैया करवाई। देश को यह वीवीपीएटी (EVM) भारत इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड (Bharat Electronics Ltd) ने दिया और कंपनी की कोटद्वार इकाई में इनका निर्माण किया गया।
वर्तमान में इकाई में 442 कर्मी कार्यरत
रक्षा मंत्रालय से संबद्ध देश की नवरत्न कंपनियों में से एक भारत इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड (Bharat Electronics Ltd) ने 1986 में कोटद्वार में अपनी सातवीं इकाई शुरू की। बलभद्रपुर गांव में एक छोटे से शेड से शुरू हुई इकाई आज बड़े क्षेत्र में स्थापित है। वर्तमान में इकाई का अनावासीय क्षेत्र 53.2 एकड़ में फैला है, जबकि आवासीय परिसर 34.4 हेक्टेयर में है।
इकाई जहां स्थानीय युवाओं को रोजगार मुहैया करवा रही है, वहीं देश सेवा में भी अग्रणी भूमिका का निर्वहन कर रही है। वर्तमान में इकाई में 442 कर्मी कार्यरत हैं, जिनमें करीब 80 प्रतिशत स्थानीय हैं। इकाई ने देश की सुरक्षा में डटे जवानों को रात्रि गश्त के लिए जहां नाइट विजन ग्लास व कैमरे मुहैया करवाए, वहीं सेना के लिए छोटे टेलीफोन एक्सचेंज भी बनाए।
सामाजिक हित में किए गए उल्लेखनीय कार्य
भारत इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड (Bharat Electronics Ltd) की कोटद्वार इकाई ने जहां रक्षा क्षेत्र में कई उपकरण सेना को मुहैया करवाए, वहीं सामाजिक हित में भी इकाई के कार्यों की फेहरिस्त काफी लंबी है। कोटद्वार क्षेत्र को पहली बार ट्रैफिक लाइट का दीदार करवाने का कार्य कंपनी की इसी इकाई ने सीएसआर फंड से किया।
कंपनी ने सीएसआर फंड से क्षेत्र के कई विद्यालयों में विकास कार्य भी करवाए। प्रसिद्ध सिद्धबली मंदिर परिसर में कंपनी ने श्रद्धालुओं के लिए अत्याधुनिक दस शौचालयों की व्यवस्था भी की है। इकाई की ओर से हाल ही में राजकीय बेस चिकित्सालय को दो लाइफ सपोर्ट एबुंलेंस भी दी गई। साथ ही 15 आक्सीजन कसंट्रेटर भी चिकित्सालय को दिए गए।
ग्रीन जोन क्षेत्र किया विकसित
बीईएल (Bharat Electronics Ltd) की कोटद्वार इकाई ने अपने आवासीय व अनावासीय परिसर को ग्रीन जोन के रूप में विकसित किया है। साल, शीशम, अशोक, बरगद सहित कई फलदार वृक्ष आज भी इकाई क्षेत्र की शोभा बढ़ाते हैं। इकाई के आवासीय व अनावासीय परिसर में जगह-जगह पार्क भी विकसित किए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।