बाजार से घूमकर घर आए युवक ने फांसी लगाकर दी जान
पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने रस्सी के सहारे पंखे पर लटके शव को नीचे उतारा।
कोटद्वार, [जेएनएन]: भाबर क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। हालांकि, आत्महत्या किन कारणों से की है इसका पता नहीं लग पाया।
पौड़ी जिले के कोटद्वार में एक युवक ने फांसी लगा ली। युवक ने किन कारणों से फांसी लगार्इ है इसका अभी पता नहीं लग पाया है। उपनिरीक्षक सूरज शर्मा ने बताया कि गोरखपुर निवासी अजय सिंह थापा (38 वर्ष) पुत्र दौलत सिंह थापा शनिवार शाम बाजार से घूमकर आया और बिना किसी से बात किए सीधे घर की दूसरी मंजिल में बने कमरे में चला गया।
कुछ देर बाद जब उसकी चाची शांती देवी उसे खाना खाने के लिए बुलाने गई तो कमरे के अंदर का नजारा देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। अजय का शव पंखे पर रस्सी से लटका हुआ था। घर में मौजूद अन्य लोगों ने शव को नीचे उतरा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा। पुलिस ने बताया कि युवक के आत्महत्या करने संबंधी कारणों का पता नहीं चल पाया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।