Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादीशुदा प्रेमिका के लौटने की बात सुनकर एक बच्चे के पिता ने खाया जहर

    By Edited By:
    Updated: Fri, 20 Jul 2018 08:23 PM (IST)

    शादीशुदा प्रेमिका ने जब शहर छोड़ने की बात कही तो एक बच्चे का पिता भड़क गया। उसने जहर खाकर आत्महत्या कर ली।

    शादीशुदा प्रेमिका के लौटने की बात सुनकर एक बच्चे के पिता ने खाया जहर

    अल्मोड़ा, [जेएनएन]: शादीशुदा प्रेमिका ने जब शहर छोड़ने की बात कही तो एक बच्चे का पिता भड़क गया। उसने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मौत की सूचना के बाद जिला अस्पताल में व्यापारियों की भीड़ एकत्रित हो गई।

    धारानौला में मेडिकल स्टोर संचालक ने संदिग्ध परिस्थितयों में जहर खा लिया। आनन-फानन में लोगों ने उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। घटना के पीछे पुलिस प्रेम प्रसंग का मामला बता रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौत की सूचना के बाद जिला अस्पताल में व्यापारियों की भीड़ एकत्रित हो गई। लमगड़ा के पौधार निवासी पंकज बिष्ट (30) का धारानौला में मां विन्ध्यवासिनी नाम से मेडिकल स्टोर चलाता था। वह पहले से ही शादीशुदा था और एक बेटे का पिता है। 

    पुलिस सूत्रों की माने तो उसका बीते एक साल से बागेश्वर के एक गांव की रहने वाली महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वह शादी के बाद दिल्ली में रहती थी। महिला का एक बच्चा भी है। 

    बीते दिनों महिला दिल्ली से भागकर यहां शहर आई और रहने के लिए कमरा खोज रही थी। इसकी पुष्टि स्थानीय लोगों ने की। पुलिस को दिए गए बयानों के अनुसार प्रेमिका ने बताया कि गुरुवार को पंकज से बात करने के दौरान उसने जब कहा कि वह दिल्ली जा रही है तो वह भड़क गया और दिल्ली जाने पर जान देने की धमकी दी। 

    इसी बीच बात बढ़ने के दौरान उसने कोई विषाक्त खा लिया। हालत बिगड़ने पर स्थानीय लोगों ने उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 

    इधर मेडिकल स्टोर संचालक की मौत की खबर मिलते ही व्यापार मंडल के पदाधिकारी व परिजन जिला अस्पताल पहुंचे। इसी बीच हंगामा होने की सूचना पर पहुंची महिला थाना व कोतवाली की पुलिस ने प्रेमिका से पूछताछ करने की बात कहकर प्रेमिका को वहां से हटाया और कोतवाली भेज दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पंकज की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है।  

    दिल्ली में पति व बच्चा छोड़कर आई प्रेमिका 

    पुलिस को दिए गए बयानों पर यकीन करें तो प्रेमिका पहले से ही शादीशुदा है और एक बच्चे की मां भी है। वह अपने पति को छोड़कर कई दिनों से अल्मोड़ा में ही इधर-उधर होटलों में रह रही थी। 

    पंकज से फोन पर बात करने के दौरान उसने कहा था कि वह अब कमरा लेकर उसके पास ही रहेगी। इसके लिए वह शहर में कमरा भी खोज रही थी, लेकिन इसमें उसको सफलता नहीं मिली। 

    गुरुवार को किसी बात पर पंकज व प्रेमिका के बीच अनबन हो गई। पुलिस का कहना था कि इसके बाद ही उसने जहर खाया। पुलिस का कहना था कि पंकज अपनी पत्नी को गांव पौधार में ही रखता था। 

    यह भी पढ़ें: नहीं सहन कर पाई दोस्त की मौत का सदमा, छात्रा ने की खुदकुशी

    यह भी पढ़ें: नवविवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान, ये रही आत्महत्या की वजह

    यह भी पढ़ें: शराब के नशे में देख बेटे को मां ने डांटा तो उसने लगाई फांसी