Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मलबा आने से जिले में 23 मोटर मार्ग अवरुद्ध

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 31 Jul 2022 11:04 PM (IST)

    बारिश बढ़ाने लगी दुश्वारियां 23 मोटर मार्ग बा​धित हैं।

    Hero Image
    मलबा आने से जिले में 23 मोटर मार्ग अवरुद्ध

    मलबा आने से जिले में

    23 मोटर मार्ग अवरुद्ध

    पौड़ी: जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में रात्रि से रुक- रुक कर हो रही वर्षा ग्रामीण क्षेत्रों की लाइफ लाइन कहे जाने वाले ग्रामीण मोटर मार्गों पर कहर बनकर टूटी है। जगह-जगह मलबा आने से रविवार को एक राज्य मार्ग सहित 23 मोटर मार्ग बंद हो गए। जनपद में वर्षा से राज्य मार्ग पैठाणी-नोटी-कर्णप्रयाग के अलावा डुंगरीपंथ-छातीखाल, किंसूर-कांडी, दमदेवल-गडरी-झलपाडी, पोखरीखेत-चोरकंडी-मासौ, पोखरी-डुमका समेत ग्रामीण क्षेत्रों के 23 मोटर मार्ग शामिल हैं। हालांकि बंद मार्गों को खोलने में जगह-जगह जेसीबी मशीने लगाई गई हैं,लेकिन इसमें भी बारिश बाधा बन रही है। (जासं)

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें