ट्रांजिट कैम्प में युवक की गोली मारकर हत्या, अवैध संबंधों के चलते पत्नी ने रची हत्या की साजिश
ट्रांजिट कैम्प निवासी युवक की शुक्रवार देर रात गोली मारकर हत्या कर दी। शुरुआत तौर पर अवैध संबंधों के शक पर हत्या की बात कही जा रही है। ...और पढ़ें

रुद्रपुर, जेएनएन : ट्रांजिट कैम्प में अवैध संबंधों के चलते महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की आधी रात को हत्या करा दी। घटना का पता चलते पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन फानन में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस ने मृतक की पत्नी से पूछताछ के बाद हत्या में शामिल उसके प्रेमी समेत दिनेशपुर निवासी चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। बाद में पुलिस ने उनके पास से हत्या में प्रयुक्त तमंचा, एक कारतूस, बाइक और तीन नींद की गोलियां भी बरामद की। पुलिस ने चारों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जेल भेज दिया है।
.jpg)
पुलिस के मुताबिक ट्रांजिट कैम्प मुखर्जी नगर निवासी 25 वर्षीय समीर विश्वास पुत्र नेताई विश्वास कच्ची शराब बेचने का धंधा करता था। समीर पत्नी श्यामली और तीन साल के पुत्र देव के साथ अलग मकान में रहता है। जबकि पिता नेताई विश्वास, मां अनिता और दो छोटे भाई विष्णु और आलोक के साथ पास में ही दूसरे मकान में रहते थे। बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात समीर की पत्नी श्यामली की सहेली प्रियंका उनके घर आई थी। रात को खाना खाकर घर के मुख्य दरवाजा अंदर से बंद कर समीर अलग कमरे में सो गया। जबकि उसकी पत्नी समोली अपनी सहेली के साथ दूसरे कमरे में सो गई थी। देर रात दो बजे के आसपास दो युवक घर के भीतर घुस आए और सोए हुए समीर के माथे पर तमंचा सटाकर गोली मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
अचानक आवाज सुनकर बाहर आ गए परिजन
गोली की आवाज सुनकर समीर की पत्नी श्यामली और सहेली प्रियंका कमरे से बाहर आए तो वह खून से लथपथ पड़ा हुआ था। शोर होने पर आसपास के लोगों के साथ ही मृतक समीर के पिता, मां और भाई भी पहुंच गए। समीर की लाश देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। इस पर लोगों ने सूचना पुलिस को दी। मौके पर एसएसपी बरिंदरजीत सिंह, एसपी सिटी देवेंद्र पिंचा, एसपी क्राइम प्रमोद, कुमार, सीओ अमित कुमार, एसओ ट्रांजिट कैंप विद्यादत्त जोशी पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे और घटना की जानकारी ली। इस दौरान मृतक की मां और अन्य परिजनों ने समीर की पत्नी पर हत्या कराने का आरोप लगाया। बताया कि दिनेशपुर, गूलरभोज निवासी एक युवक से उसके अवैध संबंध हैं। इसके चलते उसकी हत्या की गई है। इस पर पुलिस ने मृतक की पत्नी श्यामली और उसकी सहेली को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
सख्ती से पूछताछ में खोला हत्या का राज
पुलिस की सख्ती के बाद श्यामली टूट गई और उसने अवैध संबंधों के चलते अपने गूलरभोज निवासी प्रेमी विश्वजीत राय पुत्र विपुल राय की मदद से हत्या की बात कबूल की। बताया कि रात को उसने पति समीर के साथ बियर पी थी। समीर के बियर में उसने नींद की गोली डाल दी थी। इससे उसे नींद आ गई थी। रात को उसने फोन कर विश्वजीत को बुलाया और फिर अंदर से दरवाजा खोला। इसके बाद विश्वजीत और उसके दो साथी चंदनगढ़, दिनेशपुर निवासी शिबू अधिकारी पुत्र बिलाई अधिकारी और महेश सरकार पुत्र सुभाष सरकार बाइक से आए और उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। बाद में पुलिस ने हत्यारोपित विश्वजीत, शिबू और महेश को दिनेशपुर से गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान उनके पास से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त तमंचा, बाइक, कारतूस, नींद की तीन गोलियां भी बरामद की। एसपी सिटी देवेंद्र पिंचा ने बताया कि चारों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।