युवक ने किशोरी को बहला फुसलाकर दोस्ती की, फिर इंजेक्शन लगा करता रहा दुष्कर्म
एक युवक ने पहले नाबालिग छात्रा को बहला फुसलाकर उससे दोस्ती का हाथ बढ़ाया। इसके बाद वह उसे नशे के इंजेक्शन देकर दुष्कर्म करता रहा।
रामनगर, जेएनएन : एक युवक ने अपने कुत्सिक दुष्कर्मों से किशोरी का जीवन बर्बाद कर दिया है। उसने पहले नाबालिग छात्रा को बहला फुसलाकर उससे दोस्ती का हाथ बढ़ाया। इसके बाद वह उसे नशे के इंजेक्शन देकर दुष्कर्म करता रहा। अब युवक उसे परेशान कर जान से मारने की धमकी दे रहा है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ पॉक्सो व दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
क्षेत्र की रहने वाली एक छात्रा के परिजन सोमवार को कोतवाली पहुंचे। परिजनों ने उनकी बेटी के साथ गैर संप्रदाय के एक युवक पर दुष्कर्म किए जाने का आरोप लगाया। कोतवाली में दी तहरीर में उन्होंने बताया कि ग्राम टांडा मल्लू निवासी मोनू मलिक पुत्र वलीहसन उनकी बेटी को दो साल से परेशान कर रहा है। आरोप है कि युवक उनकी बेटी को आए दिन नशे के इंजेक्शन देता है, जिस वजह से उसकी दिमागी हालत भी खराब हो रही है। परिजनों ने बताया कि बेटी के साथ युवक ने दो साल से शारीरिक संबंध बना रहा है। विरोध करने पर अब उसे जान से मारने व किसी को बताने पर समाज में बदनाम करने की भी धमकी दी जा रही है। इस दौरान मामले में समझौते के प्रयास भी चल रहे थे। एसएसआइ कश्मीर सिंह ने बताया कि आरोपित युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।