नैनीताल में सैकड़ों उपभोक्तओं ने नहीं जमा किया बिजली बिल, कुर्क होगी सम्पत्ति
पांच-पांच नोटिस जारी करने के बाद भी बिजली उपभोक्ताओं ने बकाया बिल का भुगतान नहीं किया तो ऊर्जा निगम ने सख्त रवैया अपनाते हुए राजस्व विभाग के माध्यम से वसूली का निर्णय लिया है।
नैनीताल, जेएनएन : पांच-पांच नोटिस जारी करने के बाद भी बिजली उपभोक्ताओं ने बकाया बिल का भुगतान नहीं किया तो ऊर्जा निगम ने सख्त रवैया अपनाते हुए राजस्व विभाग के माध्यम से वसूली का निर्णय लिया है। अब ऐसे 411 घरेलू व व्यावसायिक कनेक्शन धारकों को कुर्की के नोटिस जारी किए गए हैं। यदि उनके द्वारा इसके बाद भी राजस्व कर्मियों के माध्यम से बकाया जमा नहीं किया गया तो उनकी संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई होगी।
वित्तीय वर्ष के करीब आते ही ऊर्जा निगम पर बकाया शत-फीसद वसूली का जबरदस्त दबाव है। यही वजह है कि अवकाश के दिनों में भी राजस्व काउंटर खोले जा रहे हैं। साथ ही निगम की टीमें बकाया वसूली के लिए घर-घर दस्तक दे रही हैं। बार-बार नोटिस के बाद भी बकाया जमा नहीं किया तो ऊर्जा निगम ने राजस्व विभाग को वसूली का आग्रह कर दिया। अधिशासी अभियंता मो. उस्मान ने बताया कि 411 उपभोक्ताओं को 23.18 लाख रुपये के कुर्की नोटिस जारी किए जा चुके हैं। नैनीताल खंड के अंतर्गत भवाली, भीमताल, नैनीताल पालिका क्षेत्र के साथ ही रामगढ़, बेतालघाट, ओखलकांडा, धारी शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।