Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चरस के साथ नेपाल सीमा से गिरफ्तार युवक पुलिस कस्‍टडी से फरार nainital news

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Mon, 11 Nov 2019 11:25 AM (IST)

    नेपाल सीमा पर पुलिस ने शनिवार देर शाम 5.75 किग्रा चरस के साथ नेपाली युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

    चरस के साथ नेपाल सीमा से गिरफ्तार युवक पुलिस कस्‍टडी से फरार nainital news

    बनबसा, जेएनएन : नेपाल सीमा पर पुलिस ने शनिवार देर शाम 5.75 किग्रा चरस के साथ नेपाली युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। रविवार सुबह कोर्ट में पेशी के लिए ले जाते समय बस्तिया के पास से वह पुलिस को चकमा देकर भाग गया। इस दौरान पुलिस पर पथराव की भी सूचना है। पुलिस अब आरोपित की तलाश में जंगलों की खाक छान रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार देर सायं थानाध्यक्ष जसवीर सिंह चौहान और शारदा बैराज पुलिस चौकी प्रभारी गोविन्द सिंह बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस ने शारदा बैराज के समीप बैलबंद गोठ के पास चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान एक व्यक्ति नेपाल की ओर से हाथों में एक पेटी लेकर आ रहा था। संदेह होने पर उसने पूछताछ की गई। उसके पास मौजूद नेपाली नूडल्स की पेटी की तलाशी ली तो उसमें 5 किलो 750 ग्राम चरस बरामद हुई। थाने में पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम गणेश बोरा पुत्र विष्णु बोरा उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम सुईल वार्ड नंबर 11 जिला बजांग नेपाल बताया। नेपाली तस्कर ने बताया कि वह यह चरस नेपाल के बजांग जिले से ला रहा है और इसे भारत के हरिद्वार और ॠषिकेश में ले जाकर बेचने था। पकड़ी गई चरस की अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 60 लाख रुपये है। पुलिस टीम में कांस्टेबल तनवीर आलम, नरेन्द्र दिलवाल, त्रिभुवन आदि पुलिस कर्मी शामिल रहे।

    इधर, रविवार सुबह दारोगा राधिका और दो कांस्टेबल आरोपित को चंपावत जिला कोर्ट में पेशी के लिए ले जा रहे थे। इस दौरान आरोपित लघुशंका जाने के बहाने भाग गया। पीछा करने पर आरोपित ने पुलिस वालों पर पथराव भी किया। बता दें कि शनिवार सुबह भी पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने शारदा बैराज के पास सुनमाया पत्नी छब्बे निवासी निवासी नेपाल से 3.5 किग्रा चरस बरामद की थी।

    पुलिसकर्मियों के खिलाफ होगी कारवाई

    धीरेंद्र गुंज्याल, एसपी चंपावत ने बताया कि पुलिस अभिरक्षा से फरार आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। साथ ही जिन पुलिसकर्मियों से यह लापरवाही हुई है, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी है।

    यह भी पढ़ें : छात्रवृत्ति घोटाला मामले में एसआइटी के राडार पर यूएसनगर के 150 काॅलेज

    यह भी पढ़ें : राम मंदिर आंदोलन के दौरान जेल में ही मनाई थी दीपावली, वहीं मिली थी ढांचा टूटने की खबर

    comedy show banner