Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coronavirus Lockdown : पिता की तेरवीं में जाने के लि‍ए पत्‍नी और बच्चों संग दस द‍िन से लाइन में मजदूर

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Mon, 11 May 2020 01:24 PM (IST)

    लॉकडाउन में फंसे बहुत सारे लोग जर-जुगाड़ कर पास बनवा ले रहे हैं लेकिन मुसीबत गरीबों और मजदूरों को हो रही है।

    Hero Image
    Coronavirus Lockdown : पिता की तेरवीं में जाने के लि‍ए पत्‍नी और बच्चों संग दस द‍िन से लाइन में मजदूर

    हल्द्वानी, जेएनएन : लॉकडाउन में फंसे बहुत सारे लोग जर-जुगाड़ कर पास बनवा ले रहे हैं, लेकिन मुसीबत गरीबों और मजदूरों को हो रही है। जवाहर नगर का एक मजदूर पिछले दस दिन से पत्नी व बच्चों संग चक्कर काट रहा है। पूरनपुर पीलीभीत (उत्तर प्रदेश) निवासी मजदूर के पिता की दस दिन पहले मौत हो गई थी। मगर लॉकडाउन के चक्कर में वह अंतिम संस्कार में नहीं जा पाया। किराए की टैक्सी करने के पैसे नहीं होने के कारण वह अटका हुआ है। उसका कहना है कि वह किसी सब्जी की गाड़ी में घर चला जाएगा। हालांकि, उसके लिए पास मिलने में दिक्कत आ रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पास बनाने को लेकर प्रक्रिया अब कुछ आसान कर दी गई है लेकिन फिर भी कुछ लोगों को पास नहीं मिल पा रहा है। रोडवेज स्टेशन के पास भटक रहे छोटे पुत्र मिडई ने बताया कि वह मूल रूप से पूरनपुर के सुल्तानपुर पिपरा का रहने वाला है। पत्नी व पांच बच्चों संग हल्द्वानी में मजदूरी करता है। दस दिन पहले गांव में बीमारी की वजह से पिता की मौत हो गई। इधर, काम बंद होने से परिवार के सामने खाने के लाले पड़ गए। मजदूर का कहना है कि अंतिम समय में वो पिता के दर्शन नहीं कर सका। अब तेरवी में शामिल होना चाहता है। मगर, आर्थिक तंगी के कारण उसके पैसे टैक्सी का किराया नहीं है। अगर पास मिल जाए तो ट्रक में बैठकर घर चला जाऊंगा।

    यह भी पढें 

    आंधी-पानी से पेड़ उखड़े, दीवार गिरी; हादसे में तीन लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर 

    कुविवि के छात्र रहे डॉ एनके जोशी अब वहीं के कुलपति बने, जागरण से बाेले- वन रैंकिंग पर लाऊंगा 

    जागरण के वेबिनार में उत्तराखंड के उद्यमियों ने कहा-टैक्स में छूट मिले और सस्ता हो कर्ज 

    लेफ्टिनेंट कर्नल नीलेश कपिल का पार्थिव शरीर पहुंचा रामनगर, बेटे और बेटी ने दिया कंधा